इमामगंज में करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री हुआ घायल
मनोज कुमार ।
इमामगंज। थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव में 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री झुलस गया। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल बिजली मिस्त्री की पहचान दुबहल गांव निवासी ओमप्रकाश उर्फ मुकेश कुमार पिता गोपाल प्रसाद के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बिजली मिस्त्री विद्युत विभाग में मानव बल के रूप में काम करता है। शुक्रवार की दोपहर में झिकटिया पंचायत के समसावाद के बेला में 11 हजार का फ्यूज जोड़ने के लिए गया था। तभी अचानक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर वह झुलस गया। जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसको गंभीर अवस्था में इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में पीड़ित के परिवार एवं बिजली मिस्त्रियों ने बताया कि
शुक्रवार की दोपहर में ओमप्रकाश 11 हजार का फ्यूज जोड़ने के लिए गया था। तभी अचानक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर वह झुलस गया। लेकिन लाईन जोड़ने के पूर्व इमामगंज बिजली सब स्टेशन में फोन कर लाइन कटवा दिया दिया था। लेकिन जब टांसफार्मर पर बिजली का तार जोड़ने पहुंचा तभी बिजली आ जाने के कारण वह उसके करेंट की चपेट में आ गया। जिसमें वह जुलस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन घटना के बाद कोई भी बिजली सब असिस्टेंट के अधिकारी देखने तक बिजली मिस्त्री को नहीं पहुंचे। वहीं घटना के बाद इस घटना का सीधा आरोप बिजली विभाग के ऊपर ही परिवार वाले को लोग लग रहे हैं। परिवारों वालों का आरोप है कि अगर समय से लाइन कटी हुई रहती तो शायद ओमप्रकाश बिजली की करंट की चपेट में नहीं आता।