213 लीटर देशी व विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को उत्पाद पुलिस ने किया गिरफ्तार,ट्रक व टेम्पू जब्त

संतोष कुमार।

थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने दो अलग-अलग मामलों में देशी व विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया।वहीं शराब परिवहन में उपयोग किये जाने वाले एक टेम्पू एवं ट्रक संख्या बीआर01जीबी4048 को भी जब्त किया गया।उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर जांच चौकी पर प्रत्येक दिन उत्पाद बलों के सहयोग से झारखण्ड की तरफ से आनेवाली छोटी व बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।साथ ही आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी भी की जाती है।उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आलोक में बहादुरपुर मोड़ के समीप एक टेम्पू में लदे 210 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान हरदिया पंचायत के पुरानी हरदिया गांव निवासी निजाम अंसारी के पुत्र नसीम अंसारी के रूप में हुई है।साथ ही उन्होंने कहा कि बीती रात्रि को एक ट्रक की जांच करने पर कुल 3 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।साथ ही मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार लोगों की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के काशी बिगहा गांव निवासी कमाता यादव के पुत्र अवधेश यादव एवं नालन्दा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र निवासी राजेश्वर प्रसाद के पुत्र महेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है।उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि विभिन्न बसों से शराब पीकर सफर कर रहे 14 शराबियों को भी हिरासत में लिया गया।उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि तीन शराब तस्करों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वहीं हिरासत में लिए गए सभी शराबियों को न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर उत्पाद एएसआई के अलावे उत्पाद सिपाही और सैप बल मौजूद थे।