आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नोनहर में 12 दिवसीय तैराकी प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

चंद्रमोहन चौधरी .

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर रोहतास जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर में 12 दिवसीय सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण का उद्घाटन एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल की उपस्थिति में पंचायत के मुखिया आभा कुमारी ने फीता काट कर किया। एसडीएम ने इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए तैराकी प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से बताया। कहा कि 12 दिवसीय इस प्रशिक्षण में 6 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे शामिल होंगे। तैराकी का अल्प ज्ञान रखने वाले बच्चों को तैराकी का उन्नत ज्ञान एवं कौशल तथा जीवन रक्षा तकनीकों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन से डूबने से होने वाली मौतों में कभी आयेगी। यह कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों और सरकारी एवं सामुदायिक भागीदारी से सफलता पूर्वक चलाया जा सकता है। मुखिया आभा कुमारी ने प्रशिक्षण में पंचायत की ओर से हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ने कहा कि पंचायत के सभी गांवों से बच्चे इसमें शामिल होंगे। गया से चलकर आये प्रशिक्षक राहुल कुमार, मृत्युंजय कुमार, ब्रजेश कुमार और सुनील कुमार ने पहले दिन कुछ बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण दिया। साथ हीं प्रशिक्षण में भाग लेने के संबंध में जानकारी दी। मौके पर बीडीओ अमित प्रताप सिंह, सीओ आलोक चंद्र रंजन, आर ओ पल्लवी कुमारी, केवल राज उर्फ मिक्की राज मेहता संजय सिंह कर्मयोगी, डब्लू पासवान, स्वच्छता पर्यवेक्षक अरबिंद पासवान, स्वच्छता कर्मी श्रवण कुमार, संतोष पासवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

You may have missed