बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी ने जननायक कर्पूरी जी के सपनों का बिहार बनाया, देश बनाना बाकी – डॉ. चन्दन यादव

मनोज कुमार ।

जनता दल यूनाइटेड बिहार के प्रदेश सचिव सह डेहरी विधानसभा प्रभारी डॉ. चन्दन कुमार यादव (अधिवक्ता) ने अपने समर्थकों के साथ जनता दल यूनाइटेड,बिहार अध्यक्ष आदरणीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ दे कर भव्य स्वागत किया ।
गौरतलब हो कि जनता दल यूनाइटेड,बिहार के माननीय अध्यक्ष आदरणीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी गया के टेकारी विधानसभा में कर्पूरी चर्चा में भाग लेने पहुंचे,जहाँ माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी का जनता दल यूनाइटेड, बिहार के प्रदेश सचिव सह डेहरी विधानसभा प्रभारी डॉ. चन्दन कुमार यादव (अधिवक्ता) ने जदयू नेता मोहन यादव, जयंत यादव, कुंदन यादव, राजू पाठक,सागर यादव, रवि साव, राजेश मालाकार, धर्मेंद्र सिंह मुन्ना,विवेक पासवान,अमित सिन्हा एवं अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ टेकारी मउ के पास एवं विभिन्न स्थानों पर उनका अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ दे कर भव्य स्वागत किया ।
कर्पूरी चर्चा में प्रदेश सचिव डॉ. यादव ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि उनका चरित्र देश के सामने उजागर हो चुका है इनका काम बस जुमला कर लोगों को ठगना है, ये वही बीजेपी है जो कभी जननायक कर्पूरी जी के जयंती, पुण्यतिथि तक नहीं मानती थी और आज हम सभी के नेता और बिहार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी का देन है कि ऐसे पिछड़ा-अतिपिछड़ा से नफ़रत करने वाले पार्टी बीजेपी को जननायक कर्पूरी जी और शोषितों के नेता अमर शहीद जगदेव बाबू के जयंती और पुण्यतिथि याद दिला दिए ।
बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी ने अतिपिछड़ों को सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाओं को लागू कर चुनाव में भागीदारी, शिक्षा में प्राथमिकता, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत जरूरत को प्राथमिकता से पूरा किया, माननीय मुख्यमंत्री जी जब सरकार में आये तो देश में अतिपिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए आयोग बना उदाहरण प्रस्तुत किया है, पूरे राज्य में कर्पूरी छात्रावास बना कर ग्रामीण मेघावी छात्र-छात्रों में शिक्षा का अलख जगाया वही दूसरी तरफ़ स्वयं को अतिपिछड़ा वर्ग के नेता और बेटा होने का दावा करने वाले माननीय प्रधानमंत्री जी ने पिछले 9 सालों में एक भी ऐसा काम नहीं किया जिससे अतिपिछड़ा वर्ग का कल्याण देश स्तर पर हो सकें ।

You may have missed