यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे चालकों को परिवहन विभाग ने दिया गुलाब का फूल
दिवाकर तिवारी ।
सुरक्षा मानकों का पालन करने की दी गई नसीहत,डीटीओ के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत चलाया गया विशेष अभियान.
रोहतास। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा एक अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला समाहरणालय के समक्ष पुरानी जीटी रोड पर बिना हेलमेट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों को परिवहन विभाग के पदाधिकारियों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत गुलाब का फूल भेंट किया तथा यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उनके कर्तव्यों का एहसास दिलाया। बता दें कि जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए बीते कई दिनों से परिवहन विभाग द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है तथा अभियान के दौरान काफी संख्या में लोगों से जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। लेकिन जिले के वाहनों चालकों में इसका खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है। जिसको देखते हुए आज परिवहन विभाग की ओर से एक अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को गुलाब का फूल दिया गया तथा लोगों को बताया गया कि अगर आप वाहन के सुरक्षा मानकों का बिना पालन करते हुए गाड़ी चलाना चाहते हैं तो सड़क पर होने वाले संभावित दुर्घटना के लिए आप खुद जिम्मेदार हैं। वहीं जागरूकता अभियान के संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज शहर की सड़कों पर जागरुकता अभियान चलाया गया है। जहां वाहन चालकों को गुलाब का फूल बांटा गया। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है तथा वाहन चालकों की सुरक्षा हीं परिवहन विभाग की पहली प्राथमिकता है। इसलिए सभी वाहन चालकों से अपील है कि वाहन के सुरक्षा मानकों का ईमानदारी पूर्वक पालन करें। बिना हेलमेट व सीट बेल्ट पहने वाहन ना चलाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिससे जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ-साथ लोगों का जीवन खुशहाल बना रह सके। मौके पर एमभीआई संजय कुमार, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति, आरटीओ स्नेहा रानी सहित परिवहन विभाग के अन्य कर्मी व पुलिस बल मौजूद रहे।