अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का किया गया भव्य आयोजन
विश्वनाथ आनंद ।
-आओ कान्हा, तुम्हें धरा फिर से इक बार बुलाती है.
गया( बिहार)-अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की महिला शाखा ओजस्विनी, राष्ट्रीय महिला परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा संयुक्त रूप से श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन रामसागर तालाब के समीप होटल मंत्रा रिजेंसी में धूमधाम से किया गया. जन्मोत्सव का शुभारंभ पटना से आये मुख्य अतिथि अनिल कुमार, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, अहिप, राजू अग्रवाल, संरक्षक, अहिप, राम बारीक, विभाग महामंत्री अहिप, मुक्तामणि, कार्याध्यक्ष, अहिप, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, जिलाध्यक्षा, ओजस्विनी एवं मधु शर्मा, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला परिषद सहित सभी पदाधिकारियों तथा प्रतिभागियों द्वारा “ॐ पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात् पूर्णमुदच्यते। पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते” श्लोक की पावन सामूहिक प्रस्तुति से हुआ. तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रहीं ओजस्विनी जिलाध्यक्षा डॉ० रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में उपस्थित सदस्यों ने सामूहिक रूप से आरती “ओ३म जय जगदीश हरे” गायी.जन्माष्टमी समारोह के अंतर्गत बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में माता यशोदा, श्री कृष्ण तथा श्री राधा का रूप धरे प्रस्तुति देते गौरी, नव्या शर्मा, प्रिया साहनी, अनन्या पांडे, राधा, वैष्णवी, सुयश, रूद्रांश, पार्थ, देव्यांश आदि नन्हे-मुन्हों की शोभा देखते ही बन रही थी. निर्णायक मंडल के सदस्यों में अनिल कुमार, राजू अग्रवाल तथा मुक्तामणि थे. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः अरना, श्रद्धा तथा पल्लवी-कृष्ण रहे. राष्ट्रीय महिला परिषद की जिलाध्यक्ष मधु शर्मा तथा पुत्र युवराज ने माँ यशोदा के साथ नटखट कृष्ण के संवाद को दर्शाता मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया.सभी प्रतिभागियों को ओजस्विनी की ओर से पुरस्कृत किया गया.जन्मोत्सव में ओजस्विनी जिलामंत्री अमीषा भारती, प्रगति कुमारी, लवली कुमारी तथा श्रेया कुमारी ने “अच्युतम केशवं, कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं, जानकी बल्लभं” भजन की सुमधुर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में रतन गायब, विकास कुमार, विशाल बारीक, विश्वजीत चक्रवर्ती, संदीप पांडेय, ओजस्विनी के मीडिया प्रभारी अश्विनी कुमार, महामंत्री शिल्पा साहनी, कोषाध्यक्ष प्रतिज्ञा कुमारी, रजनी त्यागी, संजीत प्रसाद, निकिता केसरी, निधि प्रिया, माही कुमारी, रागिनी कुमारी, रिया कुमारी, पल्लवी गुप्ता, हर्षिता मिश्रा, मुस्कान सिन्हा की भी उपस्थिति रही.
मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के भव्य आयोजन पर अहिप के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.श्री अनिल ने कहा कि श्री कृष्ण द्वारा दिया गीता का अमृतमय उपदेश आने वाले हर युग का मार्गदर्शन करता रहेगा. उन्होंने कहा कि हम सबको श्री कृष्ण द्वारा रचायी गयी हर लीला से प्रेरणा लेनी चाहिए. ओजस्विनी अध्यक्षा डॉ. रश्मि ने लीला पुरुषोत्तम श्री कृष्ण चन्द्र को अन्याय, अहंकार, अनीति का सक्रिय विरोध करने वाला एक अद्वितीय क्रांतिकारी व योद्धा ठहराया। कहा कि हमें श्री कृष्ण की भाँति ही अत्याचार, अनाचार, शोषण तथा दंभी सत्ताधारियों के विरुद्ध निर्भय होकर आवाज़ उठानी चाहिए.जहाँ कहीं भी अनुचित होता दिखे, निडरता के साथ प्रतिकार करना चाहिए . अपनी स्वरचित कविता ‘आओ कान्हा’ से उद्धृत पंक्तियाँ, “आओ कान्हा, तुम्हें धरा फिर से इक बार बुलाती है, कलियुग के प्रकोप से पीड़ित मानवता अकुलाती है” के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सक्षम युवा कृष्ण का आह्वान किया. कार्यक्रम का समापन डॉ रश्मि के नेतृत्व में सामूहिक शांति पाठ से हुआ। कार्यक्रम की सफलता पर शशिकांत मिश्र, प्रदेश महामंत्री, राष्ट्रीय बजरंग दल ने अहिप गया के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दीं.