पहाड़ी इलाकों में डायरिया ने दी दस्तक, दहाई अंक में पहुंची पीड़ितों की संख्या

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों डायरिया ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। दरिगांव गांव के वार्ड नंबर 6 में डायरिया से काफी लोग परेशान है। जिसमें बच्चे से लेकर महिला पुरुष व बुजुर्ग भी शामिल हैं। दरअसल सदर अस्पताल सासाराम में डायरिया से पीड़ित कुल 10 लोगों का इलाज किया जा रहा है। शिशु वार्ड में मां व बच्चे समेत 7 लोगों भर्ती कराया गया है। वहीं सामान्य वार्ड में एक महिला तथा ट्रामा सेंटर में एक बच्चे का इलाज चल रहा है। डायरिया से पीड़ित लोगों के परिजनों ने बताया कि दरिगांव में इन दिनों डायरिया से काफी लोग आक्रांत हैं। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि डायरिया से पीड़ित लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। लेकिन बावजूद इसके अब तक इलाके में चिकित्सीय टीम को नहीं भेजा गया है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर ट्रामा सेंटर सासाराम के डॉ बिमलेंद्र कुमार ने बताया कि ड्यूटी के शुरूआत में हीं डायरिया के दो मरीजों को भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि पहले से ही सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में डायरिया से पीड़ित बच्चे, बुजुर्ग, महिला एवं पुरुष भर्ती हैं। डॉक्टर विमलेंद्र कुमार ने बताया कि डायरिया से बचाव के लिए पहुंचे मरीजों कई टिप्स दिए जा रहे हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि तैलीय चीज खाने से परहेज करें तथा दूषित पानी नहीं पिए। इसके साथ ही ताजा भोजन करें और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। जिससे डायरिया के प्रकोप से बचा जा सके। बता दें कि सदर अस्पताल सासाराम में अबतक डायरिया से पीड़ित आधा दर्जन से अधिक लोग पहुंच चुके हैं। जिसमें अधिकांश डायरिया संक्रमित दरिगांव गांव के वार्ड नंबर 6 के निवासी बताए जाते हैं।