जगदानंद सिंह के हिन्दू सनातन धर्म और चंदन टीका के उपर अनर्गल बयान पर मोर्चा नेताओ ने आक्रोश व्यक्त किया
एस के राजीव ।
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह क्रांति,कुंदन सिंह एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त बयान जारी करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगनानंद सिंह द्वारा सनातन धर्म को मानने वाले व चंदन टिका को मस्तक पर सुशोभित करने वालो पर दिए गए अमर्यादित बयान पर प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग की है। मोर्चा नेताओं ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा टीका चंदन लगाने वाले पर अमर्यादित टिप्पणी करके समाज में तनाव पैदा कर अशांति फैलाना चाहते हैं । चंदन टीका भारतीय सनातन धर्म का संस्कार है और चंदन टीका लगाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और बुद्धिमत्ता का विकास होता है प्राचीन काल में ब्रह्म ज्ञानी संत ऋषि मुनि महात्मा जो चंदन टीका लगाते थे वह चंदन टीका पहचान के साथ-साथ प्रतिष्ठा का भी आधार है ।
इसलिए मोर्चा नेताओं का मानना है की राष्ट्रीय जनता दल और जनता यूनाइटेड के द्वारा हाल के दिनों में सनातन धर्म पर अमर्यादित टिप्पणी करने का जो सिलसिला जारी है इससे प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आम जनमानस में फैल रही लोकप्रियता से घबराकर राजद नेता मुगल और बाबर के विचारों को मानने वाले लोगो का मनोबल बढाकर समाज में तनाव पैदा करना चाहते हैं।
मोर्चा नेताओं ने राजद अध्यक्ष से ऐसे हिन्दू सनातन धर्म से जुड़े अनर्गल वक्तव्य देने से बाज आने की अपील की है नहीं तो आने वाले दिनों में इसका पुरजोर विरोध सड़कों पर नजर आएगा। राजद अध्यक्ष के बयान से प्रतीत होता है कि वे उम्र के बढते पड़ाव मे पूर्णतया सठिया गये है।
नीलमणि पटेल
प्रवक्ता