केक काटकर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी। शहर के जेपी मेमोरियल स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस उक्त दौरान विद्यालय के संचालक नवीन मिश्रा प्राचार्य चंदन कुमार मिश्रा में संयुक्त रूप से केक काटकर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
जिससे काफी प्रेरणा मिलती है वहीं शहर के एजुकेयर पब्लिक स्कूल में निर्देशक जय कुमार गिरी, प्राचार्य अर्चना गिरी ने संयुक्त रूप से केक काटकर एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए शिक्षक दिवस को धूमधाम के साथ मनाया है।
वही रंगलाल इंटर स्कूल में प्राचार्य नुमान अहमद ने भी शिक्षक दिवस के मौके पर केक काटकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को मनाया,
प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में राजकुमार सिंह ने भी केक काटकर एवं उन्हें याद करते हुए इस त्यौहार को मनाया है,
मालूम हो कि शिक्षक दिवस डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है,
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षकों को काफी भाव व सम्मानित करते हुए उन्हें गिफ्ट भी देते है,
उक्त दौरान विद्यालय के शिक्षक दीपक कुमार, रौशन कुमार,तलत परवीन, लता कुमारी, टुनटुन कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।