सिविल सर्जन, के निर्देश पर आज दिनांक 04.09.2023 को गया में स्थित 06 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर छापामारी किया गया l
मनोज कुमार,
गया,सिविल सर्जन, के निर्देश पर आज दिनांक 04.09.2023 को गया में स्थित 06 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर छापामारी किया गया जो निम्नलिखित है:- मोबाईल पर शिकायत प्राप्त होने पर सबसे पहले (1) में0 मनोज मिष्ठान भंडार, प्रो० मनोज कुमार बागेश्वरी गुमटी नियर बागेश्वरी मंदिर, गया के प्रतिष्ठान में छापामारी कर रसमलाई एवं पनीर का नमूना संग्रह किया गया । ( 2 ) मे० दुर्गा शंकर ऑयल इंडस्ट्री, प्रो० सुजित कुमार गुप्ता के० पी० रोड गया के प्रतिष्ठान से रिफाईन राइस ब्राण्ड तेल का नमूना संग्रह किया गया । ( 3 ) में अनपुर्णा ट्रेडिंग, प्रो0 राहुल कुमार कठोकर तलाब गया के प्रतिष्ठान से रिफाईन पामोलिन, सरसो तेल एवं रिफाईन राइस ब्राण्ड तेल का नमूना संग्रह किया गया। ( 4 ) में0 सुभद्रा ट्रेडिंग, प्रो0 राम बाबु, मिरसफायत रोड, पुरानी गोदाम, गया के प्रतिष्ठान से सरसो तेल, रिफाईन सोयाबिन तेल एवं रिफाईन राइस ब्राण्ड तेल का नमूना संग्रह किया गया। (5) में0 नम्रता ट्रेडर्स, प्रो० सुजित कुमार गुप्ता मिरसफायत रोड, पुरानी गोदाम, गया के प्रतिष्ठान से रिफाईन सोयाबिन तेल एवं सरसो तेल का नमुना संग्रह किया गया । ( 6 ) में० चन्द्र प्रभु ट्रेडर्स, प्रो० रिंकी जैन, मिरसफायत रोड, पुरानी गोदाम, गया के प्रतिष्ठान से रिफाईन सोयाबिन तेल सरसो तेल एवं सरसो तेल का नमुना संग्रह किया गया। साथ ही सभी प्रतिष्ठानो को पैकिंग डेट, बेस्ट बिफोर बैच नंबर देखकर ही खरिदने एवं बेचने का निर्देश दिया गया साथ ही कुल 14 नमूना संग्रह किया गया, सभी नमूना को खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जॉच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत जॉच प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्यवाई किया जायेगा ।