औरंगाबाद के जिला प्रशासन ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने को लेकर किया विशेष पहल .

विश्वनाथ आनंद,

औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में जिला प्रशासन ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने को लेकर विशेष पहल किया है. बताते चलें कि अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने को लेकर कार्यक्रम किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन जिला प्रशासन के तत्वाधान में किया गया. जिसमें अपर समाहर्ता, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, उप विकास आयुक्त, प्रभारी सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के अलावे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे . उपस्थित सभी पदाधिकारी को पौधे की गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया .ऐसे तो यह जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम दो दिनों का है. जो दिनांक- 04 सितंबर 2023 से 05 सितंबर 2023 तक होगी. कार्यक्रम में जिले भर से प्रतिभागियों ने पहुंचकर कला का प्रदर्शन किया. जिसमें चाक्षष कला, चित्रकला मूर्ति कला हस्तशिल्प कला एवं छायाचित्र मुख्य रूप से शामिल था . उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, उप विकास आयुक्त, एवं अपर समाहर्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी अपने कर्तव्यों के प्रति केंद्रित होकर कार्य को करता हो, तो निश्चित ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा. इसी तरह बारी-बारी से पदाधिकारी ने संबोधन के दौरान प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों को हौसला बुलंद करते नजर आए. वही उपस्थित युवा कलाकारों ने भी कला का प्रदर्शन कर अपना जलवा बिखेरा. सभी ने कार्यक्रम को सराहा. एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.

You may have missed