गायत्री परिवार द्वारासंस्कारवान पीढ़ी कार्यक्रम विश्व स्तर पर चलाया
धीरज ।
गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार , गया के द्वारा शांतिकुंज , हरिद्वार के तत्वाधान में चलाए जा रहे आठवें आंदोलन आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी के तहत सृजन सेनानियों को तैयार करने के लिए गया उपजोन द्वारा बिहार के पांच ज़िला के प्रभारी डॉ• शैलेंद्र कुमार के सौजन्य से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया और चलाए जा रहे गतिविधियों से अवगत करवाया गया है।इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉ• शैलेंद्र कुमार ने कहा की आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी कार्यक्रम विश्व स्तर पर चलाया जा रहा है जिसमें हमलोग भावी संतान आए वह योग्य हो , कुशल हो , प्रतिभाशाली हो और आज्ञाकारी हो। वह शारीरिक , मानसिक , सामाजिक और आध्यात्मिक दृष्टि से उन्नत हो। वह विकास की ओर अग्रसर हो और समाज राष्ट्रहित में सोचे। वह अपने निजी स्वार्थ के नहीं बल्कि समाज के लिए देश लिए और राष्ट्र के लिए समर्पित हो । ऐसा महामानव हमलोग अपने पीढ़ी को आगे लाने के लिए प्रयासरत हैं इसके लिए आध्यात्मिक कृत्य के माध्यम से व संस्कार के माध्यम से हमलोग माताओं को यह संदेश देते हैं की माता अपने गर्भ में जो आपका बच्चा आया है वो उसी के अंदर आकर 80% विकास और आपका जैसा विचार रहेगा , जैसा चिंतन रहेगा , जैसा आपकी भावना रहेगी , जैसा आपका घर का वातावरण होगा उसी के अनुरूप वो बच्चा ढलता चला जाता है। वो आपकी बातों को सुनता है । माता खुश होती है तो उनका गर्व में पल रहे बच्चा भी खुश होता है। उस स्थिति में मां अगर तनाव में रहती हैं तो उनका बच्चा भी तनाव में रहता है। इसलिए बचपन से ही हमलोग माताओं को अच्छे दिनचर्या व आदर्श दिनचर्या करने के लिए बताते हैं । स्वच्छ आहार , संतुलित आहार और सुसंस्कारी आहार लेने के लिए बताते हैं । माताएं अपने गर्व में पल रहे बच्चे से बात करें , उन्हें अच्छी – अच्छी संदेश सुनाएं , कहानियां सुनाएं , संगीत आदि सुनाएं। उसी से अच्छा संस्कार आता है।
इस कार्यक्रम में पांच जिला के लगभग 350 कार्यकर्तागण की उपस्थिति रही है।