सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर में समावेशी शिक्षा को लेकर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संतोष कुमार ।
मुंगेर।शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर में सीबीएसई द्वारा भागलपुर सहोदया के माध्यम से एक दिवसीय इन – हाउस ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, रिसोर्स पर्सन सह बी डी पब्लिक स्कूल, अमरपुर, बांका के प्रधानाचार्य गौरव गुंजन, पैरामाउंट एकेडमी तारापुर के प्रधानाचार्य उमेश पाठक, रिसोर्स पर्सन सह डी ए भी पब्लिक स्कूल, भागलपुर के शिक्षक मनिंद्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समावेशी शिक्षा विषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। पूरे प्रशिक्षण सत्र का संचालन गतिविधि आधारित, चर्चात्मक, व्याख्यात्मक एवं प्रश्नोत्तर आधारित था। साथ हीं स्लाइड के माध्यम से समावेशी शिक्षा के कई उदाहरण प्रस्तुत किए गए। गतिविधि आधारित इस प्रशिक्षण में बताया गया कि पढ़ाने के दौरान कक्षा को किस प्रकार समावेशी कक्षा जिसमें जाति, वर्ग, बोली, क्षेत्र, धर्म, वंश, रंग, लिंग या किसी भी प्रकार के विकलांगता के आधार पर बिना भेदभाव किए सभी छात्रों को समान शिक्षा एवं अवसर प्रदान किया जा सकता है जिससे सभी छात्र अपने जीवन में सफल हो सके।
विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रत्येक शिक्षक का मूल्यांकन भी किया गया। प्रशिक्षण सुबह 9 बजे से लेकर 4 बजे तक चला। सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण से संबंधित प्रश्नोत्तर एवं फीडबैक देने के बाद विद्यालय द्वारा पांच घंटे का सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, बालिका खंड की प्रभारी कीर्ति रश्मि, प्राथमिक खंड के प्रभारी अविनाश कुमार सहित सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर के लगभग 71 एवं पैरामाउंट एकेडमी तारापुर के 50 शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर के वरिष्ठ आचार्य एवं परीक्षा प्रमुख सह एस टी एन सी आनंद मोहन तथा तकनीकी सहायक के रूप में नरेश कुमार पहुजा एवं आशीष कुमार ने किया।