जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में 32 व्यक्तियों के समस्याओं पर हुई त्वरित कार्रवाई l

42ed4a49-7e96-42cd-95b7-c36a384cb620

गजेंद्र कुमार सिंह,

शिवहर—– जिला में जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पदाधिकारी राम शंकर के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें आज 32 व्यक्तियों के समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की गई है। आज सबसे ज्यादा भीड़ थी, लंबी लाइन लगी हुई जिला पदाधिकारी से मिलने को लेकर। जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में स्टेट बोरिंग चालू कराने, खेसरा सुधार करवाने, श्रम ,दाखिल खारिज, बासगीत पर्चा, दस्तावेज सुधार, दखल कब्जा दिलाने ,भूमि सीमांकन सहित कई अन्य समस्याओं से जुड़े मामलों को लेकर फरियादी जिला पदाधिकारी के समक्ष फरियाद किया है।जिला पदाधिकारी रामशंकर के द्वारा कई समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया वहीं कई मामलों को त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।