रामेश्वर बाग पंचानपुर टेकारी में दिव्य चातुर्मास व्रतानुष्ठान लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- गया जिला के रामेश्वर बाग पंचानपुर टिकारी में दिव्य चातुर्मास व्रतानुष्ठान सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य शुभारंभ श्री वैष्णव सिद्धपीठ नरहट पीठाधीश्वर श्री मजजगदगुरू स्वामी रंगनाथाचार्य जी के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार एवम पूजन सहित ध्वजारोहण के साथ किया गया .जिसमे स्वामी जी के संरक्षण में संचालित वैदिक गुरुकुल उचीरमा के शिष्यों द्वारा मंत्रोचार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्वामी जी ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए के सत्संकल्प के साथ यज्ञ परम धर्म है. इससे भगवान की प्रसन्नता होती है और जब भगवान प्रसन्न होते है तो अनावृष्टि ,अतिवृष्टि,अकलवृष्टि,महानमारी,दुर्विक्ष ,अनाचार का निवारण होता है पुनः यज्ञ से वर्षा होती है. वर्षा से अन्न उत्पादन हो है, जो की अन्न प्राणी का जीवन का आधार है ऐसा गीताचार्य भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन के माध्यम से संसार को बतलाए है अतः यज्ञ के माध्यम से परब्रह्म परमात्मा भगवान श्रीमन्नारायण की समरधना प्रत्येक मानव का परम कर्तव्य है वैष्णव युवा ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित प्रकाश ने बताया की स्वामी जी के गुरुदेव परम वैभव प्राप्त श्री स्वामी धरणिधाराचार्य जी महाराज द्वारा मगध प्रमंडल के गया जिले के लक्ष्मणबीघा में 2013 में दिव्य चतुर्मास महायज्ञ किया गया था उसके बाद यह महायज्ञ का शुभारंभ किया गया उक्त चातुर्मास व्रतानुष्ठान सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में देश का कई महान संत महात्मा आचार्य का आगमन तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है आज भी सनातन संस्कृति जीवंत है तथा कोई भी प्राणी जरा सा भी कष्ट में होता है तो सबसे पहले प्रभु को याद करता है ऐसे आयोजन एवम गुरु के सानिध्य से ही नशामुक्ति एवम शाकाहारी के प्रति लोग जागरूक होते है राज्य सरकार को नशामुक्ति के लिए ऐसे आयोजन को बढ़ावा देना चाहिए, इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूर्व विधायक सहदेव यादव वैष्णव युवा ब्रिगेड के चंदन शाही रविशंकर कुमार, डॉ राजीव रंजन , नीरज कुमार स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि प्रमुख गया सिंह,नेपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मवीर कुमार (बुलबुल जी),महामना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लाल शर्मा,शिवनगर पंचायत के सरपंच सुनील शर्मा ,चैनपुरा के रमाकांत शर्मा अनिल शर्मा,हरेंद्र सिंह, कुसाप के सुरेश शर्मा ,बैजू कुमार, उतरेन के अशोक डूबे, महादेवपुर के ललन सिंह,खैरा अमरेंद्र शर्मा,नेपा पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार,आचार्य शास्त्री जी,दामोद्रचारी जी,आचार्य टुनटुन जी,आचार्य शिव जी उचिर्मा महंत के सहयोग से वैदिक गुरुकुल के कई आचार्य सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया पूर्व जिला पार्षद पिंक राज ने बताया की ऐसे आयोजन इस इलाके के लिए गौरव की बात है पूर्व विधायक सहदेव यादव जी बोले के ऐसा चातुर्मास व्रतानुष्ठान सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ महान संत महात्मा के द्वारा संयोग से कराई जाती है इसमें सभी वर्ग के लोगो को तन मन धन से सहयोग कर ऐतिहासिक सफलता के साथ कीर्तिमान स्थापित करनी चाहिए पूर्व विधायक प्रत्याशी कमलेश शर्मा ने बताया की यह टेकारी विधानसभा के लिए एक बहुत बड़ा संयोग है की वैष्णव युवा ब्रिगेड के प्रयास से ऐसा अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है इस शुभारंभ ध्वजारोहण के बाद कल से गीता पाठ प्रवचन, श्रीमद्भागवत गीता पाठ,हरिवंश कथा,विष्णु पुराण,अखंड संकीर्तन लगातार चार महीने तक चलता रहेगा जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहेगा।