कैंप फायर के साथ दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप संपन्न ll

a4a93ef2-b116-40bb-af8f-aae7e5273aa7

धीरज गुप्ता,गया ll

बोधगया।निगमा मॉनेस्ट्री बोधगया में चल रहे 6 बिहार बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम व कैंप फायर के साथ समाप्त हो गया।कार्यक्रम के दौरान 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने कहा कि अनुशासन में रहकर देश के उज्जवल भविष्य के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने ने बच्चों को अपने जीवन को हीरे के भांति मूल्यवान तथा तराशा हुआ बनाने की बात कही। कर्नल श्री शुक्ला ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार व मेंडल भी प्रदान किए। समापन अवसर पर छह बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा यह कैंप सेना की कार्यशैली की एक झलक मात्र है। जिसमें समय पालन, अनुशासन, दृढ़ इच्छाशक्ति, जीतने का जज्बा, हार न मानना, लक्ष्य की प्राप्ति की ओर सदैव अग्रसर रहना, चुनौतियों से सामना करने के लिए हर समय तैनात रहना, आपसी समझदारी और सहयोग को कायम रखने जैसी अनेक विधाओं को सीखने का मौका मिलता है।कैंप को सफल बनाने में सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल, सूबेदार संतोष कुमार, संजय शुक्ला, सुंदर सिंह,राजेश प्रसाद, प्रमोद, बीएचएम अर्जुन सिंह, सीएचएम रविंद्र सिंह अजय कुमार महेश कुमार मनमोहन सिंह विकास, हवलदार सुरेंद्र सिंह, अंजय, राहुल, गोपीनाथ, सुरेंद्र,आशीष, नरेंद्र, सतपाल, नायक अखिलेश व कार्यालय कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।