सशस्त्र सीमा ब को सूचना पर कि गई कि छापेमारी में गड्ढे के अंदर संदिग्ध वस्तु बरामद ll

धीरज गुप्ता,गया ll

मिलिट्री इंटेलिजेन्स
लखनऊ द्वारा हरे कृष्ण गुप्ता, कमांडेंट 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया को सूचना मिली कि कुछ हथियार और गोला-बारूद मोहनपुर, पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले गांव अजनवां के पास वन क्षेत्र में रखे गए हैं। इसके बाद हरे कृष्ण गुप्ता, कमांडेंट 29वीं वाहिनी ने ई समवाय बीबीपेसरा के समवाय कमांडर को निर्देशित किया है। हथयार एवं गोला बारूद कि बरामदगी हेतु एवं
स्थानीय पुलिस मोहनपुर एक संयुक्त टीम गठित करने का आदेश दिया गया है। रवि शंकर कुमार, उप कमांडेंट, एसएसबी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है। उपरोक्त चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया है। इसके बाद संयुक्त खोज दल ने डीएसएमडी के साथ पूरे इलाके की तलाशी ली है। इस तलाशी के दौरान डीएसएमडी के जरिए जंगल में जमीन के गड्ढे के अंदर कुछ संदिग्ध वस्तुओं का पता चला है । जब इसकी खुदाई की गयी तब उसके अंदर से प्लास्टिक के बोरे से 02 देसी कट्टा, 01 देसी मेड कार्बाइन तथा 01 नग 9 एम एमराउंड, 14 नग 7.62 एम एम राउंड, तथा एक अन्य राउंड बरामद हुए हैं।इस बरामद हथियार एवं एमयुटेनशन को अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस स्टेशन मोहनपुर के हवाले कर दिया गया है।

You may have missed