पुलिस के द्वारा बकरीद को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी।बकरीद पर्व को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष सह ट्रेनी डीएसपी दीपक कुमार एवं इंस्पेक्टर राज किशोर सिंह,एवम अंचल कार्यालय से राजस्व पदाधिकारी शुभम वर्मा के नेतृत्व में निकाला गया शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बकरीद पर्व को ध्यान में रखते हुए शहर में शांतिपूर्ण महौल में त्यौहार मनाया जाए इसको लेकर, गोपालपुर,बार भरारी,खांडेल एवं शहर उर्दू मुहल्ला,सुमाली मुहल्ला,रमना, लोदी सहीद,उतरवारी मोहल्ला विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया।
ताकि त्यौहार को शांतिपूर्ण महौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाया जा सके। फ्लैग मार्च के दौरान सहायक थानाध्यक्ष आरडी बर्म, भुलन।सिंह यादव,रामेश्वर पांडे,बलिस्टर राम, संतोष कुमार गुप्ता, संजीव रजक,शम्भू कुमार,इमरान खान,
शिवानी कुमारी, समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी शामिल होकर क्षेत्र का भ्रमण करने में लगे हुए थे ताकि बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए अलग-अलग जगह पर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहेंगे।