साईबर स्कैम के आरोपी एएनएम को बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिवाकर तिवारी ।

नौकरी लगाने के नाम पर पैसा उगाही का है मामला।

रोहतास। बंगाल से आई पुलिस ने रविवार को साईबर स्कैम के एक आरोपी एएनएम को सूर्यपुरा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सूर्यपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिहार गाँव की एक युवती के विरुद्ध कोलकत्ता के बाली गांव थाने में एक कांड दर्ज है। जिसमें नौकरी लगाने के नाम पर पैसा उगाही करने व साईबर स्कैम का आरोप है। मामले में बंगाल पुलिस को लम्बे समय से उक्त युवती की तलाश थी। इस संदर्भ में बंगाल से आए बालीगांव थाना के एसआई सांतनु पाल ने बताया कि लगभग ग्यारह करोड़ से अधिक रुपये के गबन का मामला है। जिसमें एक बड़े गैंग का हाथ होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मामले में गहनता से पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। बताया जाता है कि उक्त युवती पीएचसी सूर्यपुरा में एएनएम के पद पर कार्यरत है। फिलहाल बंगाल से आई पुलिस टीम ने उक्त युवती को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी एवं पुलिस बल के अलावा बंगाल से आई पांच सदस्यीय पुलिस टीम शामिल थी। जिसमे महिला कांस्टेबल भी थी। वहीं इस घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि एएनएम पिंकी कुमारी के बैंक खाते में फर्जरी के 11 करोड रुपए पाए गए हैं। जिसे बंगाल पुलिस द्वारा पहले ही फ्रीज किया जा चुका है। फिलहाल बंगाल पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर युवती को गिरफ्तार कर बंगाल ले गई है। जिसने पूछताछ के क्रम में बताया है कि अब तक वह 64 व्यक्तियों को फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र बांट चुकी है।