जिला परिषद सदस्य नेहा नटराज ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

दिवाकर तिवारी ।

परिवारवाद ने सासाराम लोकसभा क्षेत्र को रखा पीछे- नेहा नटराज

रोहतास। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अब सियासी गलियारे में हलचलें तेज होने लगी है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने जहां अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां भी अपनी एकजुटता दिखा रही हैं। इसी क्रम में सासाराम लोकसभा सीट से जिला पार्षद सदस्य नेहा नटराज ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। शहर के कुशवाहा भवन में रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान नेहा नटराज ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सासाराम लोकसभा क्षेत्र से अबतक जो भी सांसद रहे। उन्होंने विकास को गति नहीं दिया। आसपास के अन्य संसदीय क्षेत्रों की अपेक्षा सासाराम संसदीय क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ा है। जिसका मुख्य कारण परिवारवाद और जनता से दूर रहना है। परिवारवाद में फंस कर सासाराम लोकसभा क्षेत्र का विकास नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला पार्षद नेहा नटराज ने कहा कि सांसद आम जनता से कटे हुए हैं। लोग अपनी समस्याओं को लेकर मिलने आते हैं लेकिन सांसद से मुलाकात नहीं हो पाती है। जिस कारण लोकसभा सासाराम क्षेत्र की जनता इनसे ऊब गई है। इसलिए सासाराम लोकसभा क्षेत्र की जनता के कहने पर आगामी लोकसभा चुनाव में उतरने के लिए मैं तैयार हूं।
सासाराम जिला परिषद दक्षिणी नेहा नटराज ने कहा कि शिक्षा, पर्यटन एवं सड़क उनकी प्राथमिकता में शामिल है। अगर जनता मौका देती है तो हर हाल में सासाराम लोकसभा क्षेत्र की जनता के बीच किए वादे पर खरा उतरूंगी।