सड़क दुर्घटना में एक ट्रैक्टर चालक की मौत,अन्य चार घायल

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित ताराचंडी धाम के समीप रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है। जबकि इस घटना में अन्य 4 लोग घायल बताए जाते हैं। घटना रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराचंडी के समीप की है। जहां बालू लदा ट्रैक्टर सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ा कर ट्रैक्टर का टायर बदल रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी तथा मौके से फरार हो गया। मृतक ट्रैक्टर चालक कैमूर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरचौली गांव के मोहन बिंद का 25 वर्षीय पुत्र सुभाष बिंद बताया जाता है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दरिगांव थाना की पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा अगली कार्रवाई जारी रखी है। वहीं इस घटना में अन्य 4 लोग घायल बताए जाते हैं। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।