भारत वर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा कल करेगा समाज के कर्णधारों का सम्मान

धीरज ।

गया । भारत वर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा बिहार प्रदेश के तत्वावधान में वैश्य समाज और ओबीसी समाज के कर्मयोगियों का सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय धर्मसभा भवन गया में किया जाएगा।
उक्त जानकारी महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर दिया । उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में सम्पूर्ण बिहार के सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी वर्ग, राजनैतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा । वैश्य समाज के एकमात्र विधान परिषद सदस्य जीवन कुमार, नगर विधायक प्रेम कुमार, मेयर,वार्ड पार्षद अशोक कुमार ,नगर परिषद झाझा पार्षद मंगीता देवी, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता , डॉक्टर, वकील, आदि समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े कई प्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा।
इस अवसर विजय कुमार गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रदेश प्रवक्ता नंदलाल गुप्ता,प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीत कुमार बरनवाल, प्रदेश महासचिव डॉ रितेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद, प्रदेश सचिव मुरारी प्रसाद आदि उपस्थित रहे।