घर-घर पहुंचे हनुमान जी, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

चंद्रमोहन चौधरी ।

श्रीमद महायज्ञ श्री श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा-भागवत कथा एवं रामकथा बिक्रमगंज के मानी गांव में अखाड़ाबाबा के पास जारी है। शनिवार को हनुमान जी घर-घर पहुंचकर दर्शन दिए। गली-मोहल्लों में दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। हनुमान जी ग्रामीणें को आर्शीवाद दिए। बैंड बाजा ढोल बजा के साथ हनुमान जी को पालकी पर गांव भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे। ग्राम भ्रमण के बाद हनुमान जी की मूर्ति को औषधि, दुध, दही, घी, शहद, गुड़, गांगा जल से स्नान कराया गया। उसके बाद शय्या पर शयन करया गया। हनुमानजी का नवनिर्मित मंदिर में रविवार की सुबह प्राण प्रतिष्ठा कर स्थायी रूप से स्थापित कर दिया जाएगा। ग्रामीण मंदिर में हनुमान जी का दर्शन करने लगेंगे। श्री हनुमंत प्रतिष्ठातमक महायज्ञ में आज भक्तों द्वारा संचालित और आचार्य ओम त्रिवेदी उर्फ टुलन, युवराज उतराधिकारी श्री केशव जी महाराज, वंदावन की शिवांजली चतुर्वेदी के देख रेख में हुआ। हनुमान जी के जयकार से गांव गूंज उठा। यज्ञ कमेटी के सरोज सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरेराम सिंह, जर्नादन सिंह, राजू कुमार, लालबाबू सिंह, अशोक कुमार सहित सैकड़ों युवा गांव भ्रमण में भाग लिए। यज्ञ 26 जून को पूर्णाहुति एवं ब्रह्मभोज के साथ समाप्त होगा। मानी गांव सीताराम और हनुमान जी की जयकारी से गूंज रहा है। शनिवार को घरवासडीह पीठाधीश्वर नारायणाचार्य जी महाराज, वृंदावन की राम कथा वाचक शिवांजली चतुर्वेदी, भागवत कथा वाचक आचार्य ओम प्रकाश त्रिवेदी, घरवासडीह मठ के युवाराज केश्वाचार्य जी महाराज ने प्रवचन किया। यज्ञ स्थल पर आसपास के गांव के लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मेला का भी आयोजन किया गया है।