निवेशकर्ताओं व कार्यकर्ताओं ने सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय का किया पुतला दहन
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बजरंगबली चौक पर शाम को लगभग साढ़े छः बजे सहारा इंडिया परिवार के निवेशकर्ताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय का पुतला दहन किया गया।कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि संयुक्त ऑल इण्डिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ला से निर्देश प्राप्त हुआ है कि पूरे देशभर में सभी जिला मुख्यालय से लेकर प्रखण्ड स्तर पर सहारा प्रबन्धक सुब्रत राय का पुतला दहन करने का कार्यक्रम करें।इसलिए संयुक्त ऑल इण्डिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा नवादा जिलाध्यक्ष सुनील प्रसाद के निर्देश पर सहारा से पीड़ित सभी कार्यकर्त्ता एवं जमाकर्ता संगत परिसर में सामूहिक रूप से उपस्थित होकर बाजार भ्रमण करते हुए बजरंगबली चौक पर शाम को सुब्रत राय का पुतला दहन किया गया।इस दौरान सुब्रत राय के विरोध में नारे भी लगाया गया।उन्होंने बताया कि बीते वर्षों पूर्व इस तिथि को सभी कार्यकर्ता एवं जमाकर्ता सुब्रत राय के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मिठाई बांट कर खाया करते थे।लेकिन अब ऐसा समय पूरे देश भर में व्याप्त हो गया है कि सहारा इण्डिया कम्पनी से सम्पूर्ण भुगतान नहीं मिलने से काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं जमाकर्ता इस दुनिया को छोड़ दिये हैं।इतना ही नहीं बल्कि भुगतान नहीं मिलने के कारण बहुत से लोगों की बेटियों की शादी नहीं हो रहा है।साथ ही सही समय पर बीमारियों का इलाज भी नहीं हो रहा है एवं परिजन अपने बच्चों को शिक्षा शुल्क भी नहीं दे पा रहे हैं।सहारा से पीड़ित सभी कार्यकर्त्ता एवं जमाकर्ता को भुगतान नहीं मिलने के कारण लोग बिबस एवं लाचार होकर दर-दर की ठोकर खाने को लाचार हो चुके हैं।यदि समय रहते केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सहारा इण्डिया कम्पनी से सम्पूर्ण भुगतान कराने को कोई ठोस कदम 2023 में नहीं उठाती है तो आने वाले 2024 के चुनाव में सभी कार्यकर्ता एवं जमाकर्ता सामूहिक रूप से वर्तमान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को मतदान नहीं करने को प्रतिबद्ध हो जाएंगे।इस मौके पर कृष्णकांत पांडे,अशोक कुमार सक्सेना, लक्ष्मण प्रसाद,उपेंद्र कुमार,मथुरा प्रसाद गुप्ता,दिनेश पांडे,सुजीत कुमार,माया देवी व सुनील कुमार के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद रहे।