24 घंटे के भीतर साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत थाने में कराएं दर्ज- डीआईजी
दिवाकर तिवारी,
रोहतास। साइबर थाने का डीआईजी ने किया उद्घाटन, शिकायतों का इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी करेंगे जांच, साइबर थाने के अलावा स्थानीय थाने में भी दर्ज होगी प्राथमिकी l जिले के डेहरी पुलिस मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में शुक्रवार को साइबर थाने का शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीआईजी नवीन चंद्र झा को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके पश्चात डीआईजी ने फीता काट कर साइबर थाने का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के प्रत्येक जिलों में आज से साइबर थाना कार्यरत हो गया है। पुरे बिहार में कुल 44 साइबर थाने का उद्घाटन किया गया है। जिसमें 40 पुलिस जिले एवं चार अन्य जिले शामिल है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में साइबर थाने को स्थापित किया गया है। जिसका प्रभार हेड क्वार्टर डीएसपी को सौंपा गया है। इसके साथ हीं अपर थानाध्यक्ष के रूप में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में घटित होने वाले साइबर क्राइम से संबंधित सभी प्राथमिकी यहां दर्ज कराई जाएगी। जबकि पीड़ित अपने एरिया के थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं तथा दर्ज प्राथमिकी का इन्वेस्टिगेशन इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
वहीं साइबर थाने में कंप्यूटर के अलावा अन्य अत्याधुनिक उपकरण भी मौजूद हैं। जिसके माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी साइबर सेल की नजर रहेगी। साथ हीं जिले वासियों से अपील करते हुए डीआईजी नवीन चन्द्र झा ने कहा कि साइबर से जुड़े किसी प्रकार के अपराध की शिकायत 24 घंटे के भीतर साइबर थाने या अपने इलाके के थाने सहित साइबर क्राइम के नेशनल पोर्टल पर भी दर्ज करा सकते हैं। जिससे साइबर अपराधियों एवं पीड़ित के साथ हुए फर्जीवाड़े पर रोक लगाते हुए उनके रकम की रिकवरी की जा सके। हालांकि रोहतास जिले में साइबर क्राइम की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन जिले में साइबर थाने खुलने के बाद साइबर क्राइम पर रोक लगाने में रोहतास पुलिस को काफी मदद मिलेगी। उद्घाटन के दौरान एसपी विनीत कुमार के अलावा डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित साइबर थाने के कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।