जीएनएसयू के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

दिवाकर तिवारी ।

विभिन्न संकायों के 729 छात्र छात्राओं को प्रदान की जाएगी उपाधि.

रोहतास। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के द्वितीय दीक्षान्त समारोह के अवसर पर भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को आगामी 10 जून 2023 को उपाधि प्रदान करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न निकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 29 छात्रों को मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। उक्त बातें विश्वविद्यालय के देवमंगल सभागार में स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न संकायों के 729 छात्र छात्राओं को दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की जाएगी।समारोह में मंगला देवी मेमोरियल गोल्ड मेडल 11 छात्रों को, देव नारायण सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल 17 छात्रों को एवं डॉ दरबारी सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल एक छात्र को प्रदान किया जाएगा। डा. सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह के उपरांत वाराणसी के नामचीन कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में संचालित चिकित्सा शिक्षा, नर्सिंग ,फार्मेसी, पारा मेडिकल, विधि ,प्रबंधन, कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, पुस्तकालय विज्ञान, पत्रकारिता, वाणिज्य आदि संकायों में यहां गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगार परक शिक्षा प्रदान की जा रही है। सुरक्षित वातावरण में संस्थान द्वारा बिहार के अलावा आसपास के विभिन्न प्रदेशों के छात्रों को शिक्षण प्रशिक्षण आधुनिक विधि से प्रदान की जा रही है। वहीं 10 जून 2023 को भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे जबकि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह अध्यक्षता करेंगे। साथ हीं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति डॉ शैलेंद्र चतुर्वेदी, कुलाध्यक्ष एवं छपरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ हरिकेश सिंह के साथ ही शाशी निकाय सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति होगी। पत्रकार वार्ता में प्रति कुलपति डॉक्टर जगदीश सिंह, संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ,कुलसचिव डॉ अभिषेक कामेन्दु , सहायक कुलसचिव मिथिलेश कुमार सिंह आदि भी उपस्थित रहे।