जीबीएम कॉलेज की एनसीसी इकाई ने पर्यावरण संरक्षण के लिए ली शपथ

धीरज ।

-सीटीओ डॉ. रश्मि के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों के लिए आयोजित हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएँ

पत्रकारो पर मदद नहीं काँलेज प्रबंधन द्वारा.

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनसीसी इकाई द्वारा प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ के संरक्षण तथा कॉलेज की एनसीसी इकाई की नवनियुक्त केयर टेकरा आफिसर (सीटीओ) डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने पर्यावरण संरक्षण हेतु सामूहिक संकल्प लिया। 6 बिहार बटालियन एनसीसी से प्राप्त निर्देशानुसार “मिशन लाइफ- लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट” तथा “पुनीत सागर अभियान” के तहत प्रतिवर्ष 5 जून को मनाये जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण की रक्षा के लिए यह शपथ ली गयी। शपथ-ग्रहण के पूर्व डॉ रश्मि ने भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे “मिशन लाइफ-लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट” के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयत्नों से ही धरती के पर्यावरण को शुद्ध तथा संरक्षित रखा जा सकता है। पारिस्थितिकीय संतुलन बनाये रखने के लिए हमारी जीवनशैली पर्यावरण के अनुकूल होनी चाहिए। जीवन की रक्षा हेतु जल, थल और वायु से निर्मित पर्यावरण की रक्षा अत्यंत जरूरी है।डॉ रश्मि की ही देखरेख में “जनसंख्या वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण” विषय पर एनसीसी कैडेटों के मध्य आलेख लेखन, कविता लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ है। आलेख लेखन प्रतियोगिता में अनुराधा कुमारी, पुष्पा कुमारी एवं शिवानी कुमारी; कविता लेखन प्रतियोगिता में आकृति किशोर, रिया कुमारी एवं अनीषा आनंद भारती; तथा चित्रकला प्रतियोगिता में शिल्पा साहनी, अन्नू कुमारी एवं पूनम सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर रहे। आलेख लेखन प्रतियोगिता में डॉ. पूजा, डॉ सुनीता कुमारी एवं डॉ अमृता घोष, कविता लेखन प्रतियोगिता में डॉ प्यारे माँझी, डॉ सुरबाला कृष्णा एवं डॉ पूजा राय तथा चित्रकला प्रतियोगिता में डॉ. शगुफ्ता अंसारी, डॉ अनामिका कुमारी एवं डॉ प्रियंका कुमारी ने निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में भूमिका निभायी है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने सभी विजेताओं तथा प्रतिभागी एनसीसी कैडेटों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि एकता और अनुशासन ही एनसीसी का मूलमंत्र है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी इन दो गुणों की परम आवश्यकता है। प्रधानाचार्य ने विश्वास जताया कि कॉलेज की नयी सीटीओ डॉ रश्मि के कुशल नेतृत्व में कॉलेज की एनसीसी इकाई नयी ऊर्जा तथा उत्साह के साथ नयी सफलताएँ एवं उपलब्धियाँ प्राप्त करेगी। कार्यक्रम में प्रो किश्वर जहाँ बेगम, प्रो अफ्शाँ सुरैया, डॉ सहदेव बाउरी, डॉ शिल्पी बनर्जी, प्रीति शेखर, डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ बनिता कुमारी, ईमा हुसैन, एनसीसी कैडेट तान्या रैना, तेजस्विनी, रागिनी, संध्या, सोनाली, सुषमा, पीहू, आकृति सिंह एवं सभी शिक्षकेतर कर्मियों एवं विभिन्न विभागों की छात्राओं की उपस्थिति रही।

You may have missed