अनुमंडल कार्यालय में आया शिक्षक के टिक्की से अपराधियों ने उड़ाए ₹2 लाख 87 हज़ार रुपये

चंदन मिश्रा ।

चोरी की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।

शेरघाटी।अनुमंडल कार्यालय परिसर से दिनदहाड़े अपराधियों ने शिक्षक के गाड़ी की डिक्की से ₹2 लाख 87 की चोरी कर ले भागा।
उक्त घटना के बाद पीड़ित इमामगंज के पड़िया निवासी शिक्षक आलोक कुमार ने बताया कि विद्यालय में कार्य करवाए जाने के बाद मजदूरों को भुगतान करने के लिए पैसे की निकासी की गई थी। इसको लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित अभियंता शैक्षणिक कार्यालय में गाड़ी लगा कर कार्यालय के पदाधिकारी से बात करने के लिए ही गया कि इतनी देर में मेरे डिक्की में रखें रुपए गायब हो गए।
उक्त रुपए चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज मैं साफ देखा जा रहा है कि अपराधी किस प्रकार से बाइक पर सवार होकर आया और डिक्की को खोला और पैसे निकाला और भाग गया।
वही पीड़ित आलोक कुमार ने इस संबंध में शेरघाटी एएसपी के रामदास को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है।
मालूम हो कि जहां एसीजेएम कोर्ट है, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हैं एसडीओ तमाम ऐसे पदाधिकारी है फिर भी लोग असहज महसूस कर रहे हैं।
माना जाए तो अपराधी बेलगाम हो गए हैं और ऐसे घटना का अंजाम दे रहे हैं आए दिन शेरघाटी आमस समेत तमाम जगहों पर अपराधी लगातार ऐसे बड़ी-बड़ी घटनाओं का अंजाम देने में बाज नहीं आ रहे हैं, और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर सोई हुई है देखना यही होगा कि पुलिस इस अपराधी को कितने दिन में पकड़ती।