मुख्यमंत्री को बिहार व बिहारियों को चिंता नहीं ,सिर्फ कुर्सी की चिंता- उदय मंडल
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( मगध बिहार)- समता पार्टी की टीम ने औरंगाबाद जिले का दौरा किया इसी क्रम में औरंगाबाद सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय मंडल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आक्रामक होते हुए कहा कि नीतीश कुमार को केवल अपनी कुर्सी की चिंता है ,बिहार और बिहारियों की चिंता नहीं है. बिहार के युवा नौकरी की तलाश में अन्य राज्यों में नौकरी कर रहे हैं ,लेकिन बिहार सरकार मूकदर्शक बन कर देख रही है. यदि सरकार चाहे तो सोन नदी से निकलने वाले बालू के हजारों युवाओं को रोजगार दे सकती है, लेकिन यहां पर बालू माफियाओं का कंट्रोल है ,सरकार का नही. उन्होंने आगे कहा कि बिहार को रोजगार देने के बजाय जातीय जनगणना का महत्व समझा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले चुनाव में समता पार्टी नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेगी . इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी प्रेम कुमार,माधुरी पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला मोर्चा), राष्ट्रीय महासचिव अलपसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद एजाज अहमद, प्रदेश सचिव आशुतोष कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष बी रंजन, पटना महानगर प्रभारी अखिलानंद पाण्डेय, अरवल जिला अध्यक्ष पप्पु पासवान मौजूद थे ।