जेल में बंद भाजपा विधायक की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए लाए गए सदर अस्पताल

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। सांप्रदायिक हिंसा मामले में मंडल कारा सासाराम में बंद भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद कि अचानक तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन में मंगलवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी की देखरेख में भाजपा विधायक का मेडिकल चेकअप किया गया तथा स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें दवा दी गई। बताया जाता है कि पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को बुखार तथा सीने मे तकलीफ की शिकायत थी। जिसको देखते हुए जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि पूर्व विधायक को इलाज के पश्चात वापस जेल भेज दिया गया तथा इस दौरान उन्होंने मीडिया के समक्ष कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया। गौरतलब हो कि सांप्रदायिक हिंसा मामले में पिछले 18 दिनों से भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद मंडल कारा में बंद हैं। जिसको लेकर बिहार की सियासत भी काफी गरमाई हुई है तथा कल यानी बुधवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी उनसे मिलने के लिए मंडल कारा सासाराम आ रहे हैं। जिसके पश्चात वह सासाराम में एक प्रेस वार्ता भी करेंगे।

You may have missed