अनुग्रह स्कूल के प्रधानाध्यापक के पुत्र ने सीबीएससी के 10वीं बोर्ड में लहराया परचम

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( मगध बिहार )- जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह के सुपुत्र प्रसून प्रवर ने सीबीएससी की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत नंबर लाकर एक कीर्तिमान गढ़ा है !प्रसून प्रेप से ही डीपीएस रांची के स्टूडेंट रहे हैं ,और लगातार सभी वर्गों में हाईएस्ट एचीवर रहे हैं !प्रसून अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता किरण सिंह एवं पिता उदय कुमार सिंह को दिया है . उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कभी भी इनदोनों की तरफ से किसी भी प्रकार का दबाव महसूस नहीं किया ,बल्कि इनके सानिध्य एवं विनोदी स्वाभाव से पढ़ते रहने की थकन मिट जाती थी !दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ रही प्रसून की बहन स्निग्धा ने भी अपने भाई की सफलता को बिल्कुल प्रत्याशित बताया . उन्होंने आगे कहा कि वह शांतिपूर्ण तरीके से तूफ़ान खड़ा करता है !कभी भी अपनी सौम्यता एवं सरलता नहीं छोड़ता !पिता उदय कुमार सिंह ने प्रसून के बड़ी सफलता पीछे उसकी माता किरण का हाथ बताया है !वह पूरी तरह से मित्रवत रहकर पुत्र प्रसून एवं पुत्री स्निग्धा को योग्यतम इंसान बनाने की कवायद में जीजान से लगीं हैं !प्रसून आगे चलकर अपने विवेक एवं रूचि के अनुसार आगे की पढाई करेंगे !प्रसून की बड़ी सफलता के लिए उनके परिवार को जिलेभर से बधाई प्राप्त हो रहे हैं !

You may have missed