महाराणा प्रताप का बलिदान देश के लिए अविस्मरणीय-सांसद
दिवाकर तिवारी ।
जयंती पर लिलवंछ में कार्यक्रम का आयोजन
रोहतास। दिनारा प्रखंड अंतर्गत हाई स्कूल के मैदान लिलवंछ गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन कर महाराणा प्रताप की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।कार्यक्रम का उद्घाटन औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह, स्थानीय विधायक विजय मंडल,जिले की स्वच्छता आइकॉन डॉ मधु उपाध्याय समाजसेवी आदित्य सिंह तथा गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।जिसके बाद भोजपुरी के प्रख्यात गायक गोलू राजा तथा अन्य लोक कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई।उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुशील सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप अपने बहादुरी के बखान को लेकर भारतीय इतिहास में सदैव जाने जाएंगे।महाराणा प्रताप स्वाभिमान एवं पराक्रम के प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं।विधायक विजय मंडल ने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले की स्वच्छता एवं डॉ मधु उपाध्याय ने कहा कि शूरवीर महाराणा प्रताप मुगलों के आक्रमण के विरुद्ध देश की रक्षा के लिए कई लड़ाइयां लड़ी।मुगल सम्राट अकबर को उन्होंने कई बार परास्त किया तथा भारत की रक्षा की।मशहूर एंकर आकाश तथा लोक गायक गोलू राजा ने महाराणा प्रताप की वीरता से जुड़े कई लोकगीत तथा राष्ट्रीय गीत भी प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का आयोजन यूथ संगम के अध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह के द्वारा किया गया था।जयंती समारोह सह गोष्ठी के आयोजन में राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू,अमित राय,गोल्डन मैन तथा कई अन्य लोगों ने अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। मौके पर गोल्डन बाबा,अमित राय, राकेश सिंह, विशाल कुमार तिवारी,अंकित तिवारी, मनू तिवारी,मुन्ना सिंह,चंदन सिंह, डब्लू तिवारी,बड्डू सिंह,निलेश सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।