शेरघाटी डाक निरीक्षक के विरुद्ध ग्राहक ने कराया मुकदमा दर्ज
चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी।डाक निरीक्षक के विरुद्ध एक ग्राहक ने कराई प्राथमिकी। प्राथमिकी में ग्राहक के द्वारा रजिस्ट्री से आए चेक को देने में की गई आनाकानी एवं देर के लिए निरीक्षक को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में सोमवार को प्राथमिकी की गई है। आवेदक मिथलेश कुमार रविदास ग्राम सुग्गी शिव नगर थाना आमस ने कहा है मेरा एक रजिस्ट्री से चेक आया था। इस संबंध में पता करने डाक घर दरिऔरा के पोस्ट मैन प्रेम कुमार के पास गए। उन्होंने बताया कि अभी नही आया है। मैने कई बार सम्पर्क किया। हमेशा टाल-मटोल करते रहे। तब मैं एच०डी०एफ०सी० के ब्रांच गया। चेक के बारे में जानकारी लिया। पता चला कि 25 मार्च को ही रजिस्ट्री की गई है। फिर रजिस्ट्री नंबर लेकर कई बार शेरघाटी मुख्य डाक घर आए। डाक निरीक्षक के समक्ष स्थिति बताया। लेकिन वे समस्या सुलझाने के जगह उलझाते रहे। फिर हमारे साथ दुर्व्यवहार किया। अंततः यह कदम उठाना पड़ा। राज किशोर सिंह ने कहा कि जांच की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।