कौलेश्वरी सबजोन हुआ लाल आतंक से मुक्त,पांच हार्डकोर इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण.
अर्जुन केशरी ।
इस आत्मसमर्पण में 29 वी बटालियन सशस्त्र सीमा बल के कार्य की विशेष रूप से आईजी झारखंड पुलिस रांची ने की सराहना
गया, बिहार, झारखंड बॉर्डर पर नक्सलियों के द्वारा घोषित कौलेश्वरी सबजोन आखिरकार लाल आतंक से मुक्त हो गया l गया जिला और चतरा जिला के बीच स्थित यह क्षेत्र 30 वर्षों से नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता था l पिछले महीने झारखंड में हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के बाद बचे हुए नक्सलियों में हड़कंप मचा हुआ था l कुछ दिन पहले इंदल भोक्ता कौलेश्वरी जोन का जोनाल कमांडर भी सरेंडर किया था l आज पांच नक्सलियों 1.अमरजीत यादव उर्फ लखन यादव (जोनाल कमांडर 10 लाख इनामी)
2.सहदेव यादव उर्फ सुदर्शन जी ( सब जोनल कमांडर 5 लाख इनामी)
3. नीरु यादव उर्फ सलीम (सब जोनल 5 लाख इनामी) *4.संतोष भुइयां उर्फ सुकन (सब जोनल कमांडर 5 लाख इनामी)
5.अशोक बैगा (दस्ता सदस्य)
ने झारखंड पुलिस महानिरीक्षक रांची के ऑफिस में झारखंड सरकार की विशेष आत्मसमर्पण कार्यक्रम “नई दिशा” में अपना गोला बारूद तथा अपने साज सम्मान के साथ झारखंड पुलिस, 190 बटालियन सीआरपीएफ तथा 29 वी वाहिनी एसएसबी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया l इस आत्मसमर्पण में चतरा के एस.पी श्री राकेश रंजन की अहम भूमिका रही l यह सभी नक्सली झारखंड सरकार के विशेष आत्मसमर्पण नीति नई दिशा से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने के लिए सोचा l इनकी परिवारों से संपर्क के उपरांत सभी ने सही सलामत आत्मसमर्पण कर दिया l आईजी झारखंड पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के समय 29वी वाहिनी एसएसबी के कार्य के विशेष सराहना की जिन्होंने उनके परिवार को आत्मसमर्पण के लिए काफी मोटिवेट किया तथा उनके विवादों को
सुलझाने में मदद किया l आत्मसमर्पित नक्सलियों के द्वारा समर्पित कुल हथियार, गोली एवं सामग्री की विवरणी :-
1. AK 56 रायफल- 02 पीस
2. एस0एल0आर0-01
3. इंसास रायफल – 01
4. 04 मार्क 1 (.303) रायफल – 02
5. .30 एम0एम0 यू0एस0 रायफल- 01
6. एयर गन-01
7. देशी बन्दुक – 02
8. पिस्टल – 01
9. विभिन्न कैलिबर का जिन्दा गोली – 1855 राउण्ड
10. विभिन्न हथियारों का मैगजीन -41
11. वायरलेश सेट-16
11. आई0ई0डी0 बनाने का पाउडर, पोटाश, मानसिल – 25 कि०ग्रा० एवं अन्य सामग्री | इस कार्यक्रम में आईजी ऑपरेशन झारखंड पुलिस रांची श्री ए.बी होमकर (आईपीएस) सीआरपीएफ आईजी श्री वी.के विरदी (आईपीएस) डीआईजी पुलिस श्री एस.एस नरेंद्र कुमार सिंह (हजारीबाग रेंज) चतरा एसपी श्री राकेश रंजन (आईपीएस) 190 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट श्री मनोज सिंह तथा 29 वी बटालियन एसएसबी गया के कमांडेंट श्री एच.के गुप्ता एवं मीडिया गण मौजूद थे l