सनातन धर्म संकल्प के साथ महाराज देवकी नंदन का भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी विदाई
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के राजपुर प्रखंड में राष्ट्रीय कथा वाचक श्री देवकीनंदन शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में 29 अप्रैल से आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ रविवार को संपन्न हो गया। महायज्ञ के संपन्न होने पर श्री शास्त्री जी महाराज की श्रद्धालुओं ने दी विदाई। ज्ञात हो कि राजपुर प्रखंड के तरांव गांव स्थित मां महाकाली व भगवान शिव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन विश्व स्तरीय कथावाचक देवकी नंदन शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में किया गया। इस महायज्ञ में देवकी नंदन महाराज के कथावाचन से भक्तों ने भागवत कथा व सनातन धर्म का जीवन में महत्व वर्णन का श्रवण किया। वेद मंत्रों के उच्चारण साथ महायज्ञ समापन के दिन हजारों भक्तों ने हवन कुंड में भाग लेते हुए महाराज देवकी नंदन के सानिध्य में अपने जीवन में सुख समृद्धि हेतु ईश्वर से मनोकामना की। इस अवसर में देवकी नंदन शास्त्री ने सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागृत करते हुए बताया कि इस धरती पर मनुष्य जीवन का स्वर्ग लोक सनातन धर्म में विलय है। जिसके अंतर्ध्यान में डूबते ही मनुष्य जीवन हिंदुत्व धर्म के मार्ग पर स्वतः चल पड़ता है। जहां सनातन धर्म के प्रति ईश्वर के शरणागत मनुष्य को सुख समृद्धि प्राप्त होती है। दूसरी तरफ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के पावन अवसर पर भाजपा नेता डॉ० मनीष रंजन के नेतृत्व में हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाराज स्वामी देवकी नंदन शास्त्री के शरणागत आर्शीवाद लेते हुए सनातन धर्म पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ० मनीष ने कहा कि विश्व विख्यात कथावाचक महाराज देवकी नंदन शास्त्री का बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट विधानसभा क्षेत्र आगमन होना सनातन धर्म की शंखनाद का आगाज है । जिसकी आवाज आज पूरे देश सहित विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महान संतों के नेतृव में हिन्दू धर्म के प्रति गुंजायमान हो रही है। इस मौके पर भाजपा नेता सुनील सिंह, अजीत सिंह, रामाशंकर सिंह,भीम पांडेय, मनोज तिवारी, दिनेश सिंह, आशुतोष सिंह, बीरू सिंह, भुंटू सिंह, मुन्ना सिंह, भीम सिंह, छोटन सिंह सहित हजारों भक्त उपस्थित थें ।