जिले में चंद लोगो की राजनीति की वजह से रानी पोखर कॉलोनी डूबने के कगार पे

d4e889fe-e456-4d04-bb4f-b9a7aa61edf5

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिले के सबसे महत्वपूर्ण रानीपोखर का बहुत बुरा हाल है। क्योंकि एक समय था जिले का मशहूर पोखर था इसमें जिले के सबसे महापर्व छठ बड़ी धूमधाम से मनाया जाता था ।लेकिन पोखर का बुरा हाल है कोई पूछने वाला नहीं वह आज अपना व्यथा किस से कहें। ऐसे ही विदित हो की रानी पोखर कॉलोनी वर्षो से उपेक्षा का शिकार रहा हैं। पूरे कॉलोनी में कही भी नाले का निर्माण नहीं कराया गया हैं जिसकी वजह से पूरे वर्ष कॉलोनीवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
वर्षात में लोगो के घरों में पानी घुस जाता हैं रोड पे पैदल भी चलना मुस्किल होता हैं।

इन सभी समस्याओं के बीच चंद लोगो की गंदी राजनीति से प्रेरित होकर सरकार ने आधे शिवहर के नाले के पानी को रानी पोखर कॉलोनी के डायवर्ट कर दिया हैं एवम पूर्व के नाले को मिट्टी डालकर भर दिया गया है।

पूर्व में भी सरकार ने मंगल भवन के पीछे इसी पानी को गिरकर हजारों एकड़ जमीन को बंजर बनाने का कार्य कर चुकी हैं। जो शर्मनाक हैं।