मोर्चा नेताओं ने श्री धीरेंद्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम जी के आगमन का हार्दिक स्वागत किया

2403caa3-45c2-4e29-bc57-16bdb207cb5b

एस के राजीव ।

राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान,प्रधान महासचिव नरेश महतो एव राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर बिहार की ऐतिहासिक धर्म नगरी तरेत पाली नौबतपुर में श्री धीरेंद्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम जी का आगमन का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया है। मोर्चा नेताओं ने पूरे बिहार के सनातनी भाइयों बहनों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पटना तरेत पाली नौबतपुर पहुंचकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम जी का हनुमंत कथा सुनने का पुनीत कार्य करने की अपील की है।

नीलमणि पटेल
प्रवक्ता