वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर गया में फल्गु आरती का आयोजन

36a75f9d-7a3a-4e54-afc5-3eec0bae8124

मनोज कुमार ।

फल्गु आरती देखने पहुंचे बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास।

शुक्रवार को वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर फल्गु सेवा समिति के बैनर तले विष्णुपद स्थित देवघाट पर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया, इस फल्गु महाआरती में 5 गया पाल ब्राह्मणों के द्वारा भव्य रुप से फल्गु महाआरती की गई, वही आज के फल्गु महाआरती में बिहार राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास उपस्थित रहे, भारी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

बता दें कि हिंदू धर्म में धार्मिक दृष्टिकोण से वैशाख मास को विशेष स्थान प्राप्त है पूरा वैशाख मास महा विष्णु भगवान को समर्पित होता है फल्गु नदी में स्नान पूजन भजन कीर्तन आरती करने से कोटि को गौदान करने का फल प्राप्त होता है, संपूर्ण भारतवर्ष का कल्याण हो इसी उद्देश्य से फल्गु महाआरती निरंतर की जा रही है। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी छोटू बारिक ने दिया