जनहित हक की लड़ाई में कभी नहीं हटूंगा पीछे : सांसद महाबली

चंद्रमोहन चौधरी ।

काराकाट लोकसभा सांसद महाबली सिंह के बिक्रमगंज पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। शहर के मुख्य तेंदुनी चौक पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के सीनेट सदस्य सह वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर शिक्षक प्रतिनिधि डॉ० मनीष रंजन ने शहर के मुख्य तेंदुनी चौक पर उन्हें फूल-माला व अंवस्त्र देकर सम्मानित किया। सांसद महाबली सिंह नगर परिषद बिक्रमगंज क्षेत्र में हाई मास्क लाइट का उदघाटन करने पहुंचे थे। जिसका पहला उद्घाटन उन्होंने वार्ड-6 के धनगाई गांव में किया। जिसके बाद वह शहर सासाराम रोड़ में दुर्गा मंदिर के पास व डुमरांव रोड़ में हाई मास्क लाइट का उद्घाटन किया। उनके आगमन पर शहर के मुख्य तेंदुनी चौक पर गाजे बाजे के साथ हजारों लोगों सहित वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर के सैकड़ों कर्मियों ने डॉ० मनीष रंजन के नेतृत्व में सांसद का जिंदाबाद नारों के साथ भव्य स्वागत किया। सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे काराकाट लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जनता की विकास हित में कार्य करने का मौका मिलता है। अपने कार्यकाल में मेरा हर संभव प्रयास होगा कि लोकसभा क्षेत्र में अधूरी पड़ी विकास कार्य को जनहित में पूरा कर सकूं। साथ ही साथ जनहित हक की लड़ाई में उनकी आवाज को सरकार के समक्ष उठाने में कभी भी पीछे नहीं हटूंगा। दूसरी तरफ सांसद का अभिनंदन करते हुए डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि सांसद महाबली सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र की जनता के दुःख-सुख और क्षेत्र में विकास कार्य सहित लोकसभा में जनता की हक के बातों को लेकर शेर की तरह दहाड़ने वाले बिहार में सांसद रूप में रियल हीरो हैं। जिनको जनता काराकाट लोकसभा चुनाव में हमेशा जीत का सरताज पहनाने का कार्य करेगी। इस मौके पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो०-वीर बहादुर सिंह, उमा सिंह, बलवंत सिंह,अनिल सिंह, दिनेश सिंह,सुनील सिंह, दिनेश कुमार, अजय सिंह, विवेक सिंह, अरविंद सिंह, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, बृजकिशोर सिंह, रमेश कुमार, विष्णु दूबे, अनिता देवी, सरिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, पवन उपाध्याय, कुमार विवेक,अभय कुमार सिंह, रमेश सिंह, मंटू चौधरी, रोहित तिवारी, रवि प्रकाश, सरोज सिंह, भावी सभापति विकास उर्फ सरसठ सिंह, नरेंद्र सिंह, अजय मिश्रा, परवेज खां, रंजीत कुमार, शशि भूषण प्रसाद, विवेक कुमार, सुनील सिंह, अयूब खां, राजद नेता जसीम कुरैशी, चंदन कुमार, मंगल कुमार,आलोक कुमार, श्याम बिहारी, रमाकांत साह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

You may have missed