15 वर्ष पुराने मामलों का जिला जज ने किया निदान

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने मेसेर्स संगम स्वीट्स राजाबाजार जहानाबाद में निरीक्षण के दौरान बाल श्रमिक बखोरा मांझी को बाल श्रमिक काम कराते हुए पाया था। जिसके आलोक में संगम स्वीट्स के मालिक केदार सिंह के विरुद्ध बाल श्रमिक अधिनियम के तहत 1986 में मुकदमा दायर किया था। जो न्यायिक दंडाधिकारी वैभव कुमार के न्यायालय में लंबित था। इसमें पहल करते हुए जिला जज डॉक्टर राकेश कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव अजय कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने दोनों पक्षों के बीच बैठकर प्रीसीटिंग कराकर मामले को निष्पादन कराया जिसमे संगम स्वीट्स के मालिक केदार सिंह के द्वारा बाल श्रमिकों को 10000 रूपए देने की सहमति बनी।

You may have missed