गया नगर केसरवानी युवक सभा तथा महिला सभा का चुनाव हुआ संपन्न

00de1eed-e309-472b-9b68-b6dc1a1d72e2

अर्जुन केशरी।

गया नगर केसरवानी वैश्य सभा गया के विधान अनुसार गया नगर केसरवानी युवक सभा तथा महिला सभा का चुनाव सत्र 2023/26 के लिए केसरवानी पंचायत भवन पुरानी गोदाम गया में अपराह्न12:00 बजे से पर्यवेक्षक रामजी प्रसाद केशरी मुख्य सचिव गया जिला केसरवानी वैश्य सभा तथा चुनाव पदाधिकारी धर्मेंद्र केशरी,सह चुनाव अधिकारी राजेश केशरी,पंकज केशरी,अरुण केशरी,मुकेश केशरी के देख रेख में कराया गया ।जिसमें नगर के यूवाओं और महिलाओं भी उपस्थिति रही।
जिसमें गया नगर केसरवानी युवक सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार केशरी,सचिव अशोक कुमार केशरी तथा कोषाध्यक्ष सर्वेश्वर केशरी को सर्वसम्मति से बनाया गया तथा गया नगर केसरवानी महिला सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी, सचिव रेखा देवी तथा कोषाध्यक्ष कौशल्या देवी को बनाया गया।नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।