मंझियावां टोला धनु बीघा के 5 लोगों की लुधियाना में गैस लीक से हुई मौत
मनोज कुमार ।
कोंच/लुधियाना। प्रखंड के मंझियावां टोला धनु बीघा निवासी एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत रविवार की सुबह लुधियाना में गैस लीक होने से हो गया। मरने वालों में पति पत्नी समेत उनके दो पुत्र व एक पुत्री शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना में रविवार सुबह गैस लीकेज से 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 महिलाओं और 4 पुरुषों समेत 2 बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र 10 और 13 साल है। जिसमें 5 लोग एक ही परिवार के हैं जो बिहार के गया जिला अंतर्गत कोंच प्रखंड के मंझियावां टोला धनु बीघा निवासी कविलाश यादव (40) पिता झलकदेव प्रसाद पूर्व सैनिक, पत्नी अनुला कुमारी (38), पुत्र अभय नारायण (12), आर्यन कुमार (8), पुत्री कल्पना कुमारी (13) हैं। हादसा शहर के ग्यासपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक एक इमारत में बने मिल्क बूथ में सुबह 7:15 बजे हुआ। लुधियाना की एसडीएम स्वाति ने बताया कि गैस रिसाव के बाद 12 लोग बेहोश भी हो गए। घटना के बाद मेडिकल, फायर ब्रिगेड, पुलिस और एन डी आर एफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। बीमार हुए लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। यहां की विधायक राजिंदरपाल कौर ने कहा कि इमारत में मिल्क बूथ खुला हुआ था और जो भी सुबह यहां दूध लेने गया वह बेहोश हो गया। प्रशासन ने इमारत के आसपास एक किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया गया है।