वजीरगंज: केनार फतेहपुर आदर्ष ग्राम पंचायत दर्षन पुस्तक का वितरण शुरू

शशि कुमार ।

वजीरगंज में केनार फतेहपुर पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने को लेकर समाजसेवी डीपी सिन्हा के द्वारा लिखी गई पुस्तक केनार फतेहपुर आदर्ष ग्राम पंचायत दर्षन नामक पुस्तक का वितरण प्रत्येक परिवार के बिच शुक्रवार से शुरू किया गया। जिसे पंचायत के सभी बार्ड के प्रत्येक घरों में निषुल्क वितरण किया जाना है। इस पुस्तक का विमोचन 22 अप्रैल को मखदुमपुर गंाव में पंचायती राज मंत्री बिहार सरकार मुरारी प्रसाद गौतम एवं ग्रामीण विकास मंत्री बिहार सरकार श्रवण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया था। डीपी सिन्हा ने बताया कि पंचायत की आबादी 14192 है, जबकि पंचायत में 2498 परिवार बसते हैं। जिसमें पिछड़ा एवं दलित बाहुल्य पंचायत में महिलाओं की संख्या 6769, पुरूषों की संख्या 7423, किसानों की संख्या 2473, मजदुरों की संख्या 3574 है। घुरहा गंाव में पुस्तक पुस्तक विरण में लगे पंचायत मुखीया सरीता कुमारी, डीपी सिन्हा, अभिषेक राय, उमेष कुमार मांझी, पैक्स अध्यक्ष महेन्द्र कुमार प्रसाद, सुनील गुरू, अविनाष मंाझी, परमानंद सिंह, उत्तम कुमार, वार्ड सदस्य डीम्पी कुमारी, षिक्षा सेवक प्रमोद कुमार ने बताया कि हर घर में दिए गए पुस्तक के द्वारा आम ग्रामीणों को जागरूक कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने को लेकर कागजी खानापुर्ति कर दी गई है, जिसमें तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक दिलवाने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है।