जिले के पिपराही प्रखंड में शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि ने किया छात्र छात्राओं को सम्मानित
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर —–जिले के पिपराही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मैट्रिक एवं इंटर में प्रथम श्रेणी प्राप्त किए हुए छात्र – छात्राओं को सम्मानित करने के लिए उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनकौल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार,उच्च माध्यमिक विद्यालय मीनापुर बलहा के प्रधानाचार्य कुमार नरेंद्र ,ग्राम पंचायत राज धनकौल के मुखिया ललिता देवी एवं मीनापुर बलहा के मुखिया अवधेश पटेल के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिक्षण संस्थान के प्रांगण में किया गया।कार्यक्रम का संचालन रौशन कुमार ने किया । मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन श्रेणी से पास हुए चंदन कुमार, प्राप्तांक – 443, सीता कुमारी , प्राप्तांक – 425 ,दीपक कुमार प्राप्तांक- 420 , सौरव कुमार,प्राप्तांक – 411, धीरज कुमार, प्राप्तांक – 408, के अलावा विभिन्न छात्र – छात्राओं प्रीति कुमारी, अशरफ राजा ,अनुपम भारती, राजाराम कुमार, सचिन कुमार, शिवम कुमार, सावित्री कुमारी, अंजली कुमारी ,काजल कुमारी ,राधा कुमारी, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र संजीव कुमार एवं ब्लॉक स्तर पर उत्तीर्ण छात्रा नैंसी कुमारी को मुखिया एवं शिक्षक के द्वारा मेडल,टेबल,घड़ी,कॉपी,कलम,
किताब, देकर सम्मानित किया गया। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनकौल के प्रधानाचार्य संजीव ने अपने संबोधन में कहा कि आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शिक्षा मजबूत करते हैं। आपके अंदर की एनर्जी का निर्माण करते हैं। इस दुनिया में कोई चीज और मुकाम ऐसा नहीं जिसे हम हासिल नहीं कर सकते।अगर हमें किसी मुकाम को पाने का लक्ष्य निश्चय के साथ किया है तो कितनी ही अध्याय उस मंज़िल को पाने के लिए सामने क्यों ना आए हम उन बाधाओं से लड़ते हुए अपनी मंजिल को हासिल कर सकते हैं।उच्च माध्यमिक विद्यालय मीनापुर बलहा के प्रधानाचार्य कुमार नरेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि आप अपने जीवन में बहुत से ऐसे लोगों से मिलेंगे जो आपको बताएंगे कि आप काफी अच्छे नहीं हैं। जबकि आप कुछ चीजों के विशेषज्ञ नहीं हो सकते हैं, आपके पास अपनी ताकत और क्षमताएं होंगी और साथ ही ऐसे क्षेत्र भी होंगे जहां आप चमक सकते हैं। जबकि कई शैक्षिक उद्धरण होंगे जो आपको कभी हार न मानने के लिए कहेंगे, सबसे महत्वपूर्ण बात जो आपको ध्यान में रखने की आवश्यकता है वह है अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करना और अपने लक्ष्यों को मील के पत्थर में बदलने के लिए अपने स्वयं के अद्वितीय कौशल और क्षमताओं का उपयोग करना।दूसरों को अपने दिमाग में न आने दें और लक्ष्य पर नजर रखें और आप वहां पहुंच जाएंगे।मीनापुर बलहा के मुखिया अवधेश पटेल ने बताया कि प्रगति के लिए प्रयास करें, पूर्णता के लिए नहीं”।” “शिक्षा का उद्देश्य प्रगतिशील मनुष्यों का निर्माण करना है, न कि केवल वे जो पूर्णता के पीछे अस्पष्ट रूप से भागते हैं। “यदि आप इसके बारे में सोचते हैं, तो मानव समाज को एक सभ्य समाज में बदलने वाला एकमात्र आवश्यक कारक शिक्षा है।ग्राम पंचायत धनकौल के मुखिया ललिता देवी महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए छात्र छात्राओं को कहा कि शिक्षण सबसे महान और निस्वार्थ व्यवसायों में से एक है। शिक्षक अपने छात्रों को बेहतर इंसान और महान शिक्षार्थी बनाने के लिए कई रचनात्मक और नवीन विधियों के माध्यम से सर्वोत्तम व्यावहारिक और नैतिक ज्ञान प्रदान करने का प्रयास करते हैं। जबकि शैक्षिक उद्धरण आपको महान व्यक्तित्वों से कुछ बुद्धिमान सबक प्रदान करते हैं। मन के संचालक रौशन कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हर किसी के जीवन में एक नायक या कई सलाहकार होते हैं जिन्हें वे देखते हैं। ये शिक्षक केवल वे नहीं हैं जिनसे आप अपनी शैक्षणिक यात्रा में मिलते हैं, बल्कि जीवन भर चाहे वह आपके बुजुर्ग हों या वे जिन्होंने आपको जीवन में महत्वपूर्ण ज्ञान प्रदान किया हो।