त्रैमासिक प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का बैठक व संपन्न

चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी। त्रैमासिक प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक शेरघाटी प्रखंड के सभागार में आहूत की गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ‘प्रसून’ जी ने की। इस बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पंचायत के जनप्रतिनिधि गण,समेकित बाल विकास परियोजना के प्रतिनिधियों,समुदाय के कुछ बुद्धिजीवियों, आशा कार्यकर्ताओं व बाल श्रम से विमुक्त बच्चों ने भी भाग लिया।
इस बैठक में स्वयंसेवी संस्था सेंटर डायरेक्ट जो बाल श्रम के मुद्दे पर जिले में काम कर रही है से दीनानाथ मोर्या,प्रसून कुणाल, धनंजय कुमार व संतोष कुमार ने भाग लिया। संस्था के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीनानाथ मौर्या ने संस्था द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य व आजीविका से संबंधित किए गए सर्वे के आंकड़ों को प्रखंड के अधिकारियों को पंचायत जनप्रतिनिधियों के बीच साझा किया। इन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बन रहे आयुष्मान कार्ड संबंधी आंकड़े को साझा करते हुए इसकी शत-प्रतिशत उपलब्धता व जागरूकता लाभार्थियों तक पहुंचाने के मुद्दे पर संस्था का सहयोग व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों जैसे आशा वर्कर की भूमिका पर चर्चा की।
संस्था के प्रखंड समन्वयक प्रसून कुणाल जी ने एनआरएलएम के तहत वंचित परिवारों को जैसे बाल श्रम से विमुक्त परिवार व बाल श्रम की ओर अग्रसर परिवारों को जीविका के माध्यम से जोड़ने के मुद्दे को प्राथमिकता से रखा।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि इन सभी योजनाओं के माध्यम से समुदाय में बाल श्रम को काफी हद तक कम किया जा सकता है। अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसून जी ने कहा कि सभी सरकारी विभाग जो बाल संरक्षण से संबंधित हैं तथा सभी संस्था जो इस मुद्दे पर काम कर रही है इनके बीच समन्वय का अभाव चुनौतियां पैदा कर रही है। साथ ही इस बैठक को नियमित करने व सभी संबंधित सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। इस मुद्दे पर भी उन्होंने सभी का ध्यान आकृष्ट किया।