सांसद चले शहर कार्यक्रम तहत सूनी समस्या,अधूरे विकास कार्य को पूरा कराएगे -सांसद
धीरज ।
गया सांसद ने गया क्षेत्र भ्रमण कर सुनी समस्याएं ।
सांसद चले शहर की ओर कार्यक्रम के तहत शहर के वार्ड नंबर 4,5,6 के सम्मानित एवम प्रबुद्ध लोगों ने सांसद विजय कुमार मांझी, जिला अध्यक्ष महानगर जदयू के राजू वर्णवाल पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद सहित जदयू के वरिष्ठ पदाधिकारियों का संबंधित विवादों में बहुत स्वागत किया गया सांसद में सभी वार्डो का भ्रमण कर लोगों को जन समस्याओं को सुना वार्ड नंबर 4 5 के एक नाले का निकास बंद है। सांसद ने कहा कि जिलाधिकारी और नगर आयुक्त से मिलकर इन क्षेत्रों के सभी अधूरे काम को पूरा कराएंगे, सांसद ने भरोसा दिलाया कि संपूर्ण समस्याओं का निवारण किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने का काम हम लगातार करेंगे ।वही गया के पुराने पत्रकार ने मीडिया के माध्यम से सांसदों जिला अध्यक्ष महानगर से पूछा कि गया मार्केट में महिलाओं के मार्केट में पुरुष कब बंद होगा जब राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति राज्यपाल और मुख्यमंत्री के मेल का कोई असर नहीं पड़ रहा है कृपया महिलाओं के मार्केट में पुरुष वाले जल्द से जल्द कराएं जिससे महिलाओं को तकलीफ ना हो।