बैंक के शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन

रजनीश कुमार ।
जहानाबाद जिस प्रकार ऋतुएं बदलती रहती है ठीक उसी प्रकार सरकारी सेवा में एक जगह से दूसरे जगह स्थानांतरण भी निश्चित है। बीते पंद्रह माह के कार्यकाल में हमें जहानाबाद जिले के हजारों खाताधारकों तथा सहयोगी कर्मियों से जो स्नेह एवं प्यार मिला उसे भुलाया नहीं जा सकता। ये बातें इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक कुमार रजनीश ने शुक्रवार को बैंक परिसर में अपने विदाई समारोह में कही। उन्होंने बैंक के ऋणी से आग्रह किया कि ससमय अपने कर्ज का भुगतान बैंक में करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वास्तिक ग्रुप के निदेशक एस एस शशि ने कहा कि वैसे अधिकारी का जाना आम लोगों को मायूस करता है जो अपने कार्यकाल में अपने कर्तव्य को बखूबी निभा कर जनता के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं। इनका पदस्थापन काल से जहानाबाद शाखा के बीजनेस में बढ़ोतरी के साथ-साथ सभी ग्राहकों को संतुष्टि प्रदान की है।
बैंक के सभी कर्मियों ने बारी-बारी से शाखा प्रबंधक श्री कुमार रजनीश काे फूल माला,बुके व अन्य उपहार देकर उनके बेहतर कार्यकाल की तारीफ किया एवं उनके उज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामना की। कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक मनीष चंद्रा,रोकड़िया नीरज कुमार, राजेश चौधरी, रंजीत चौधरी,पिंटू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।