हर हाल में स्पेशल अभियान चलाते हुए शराब जप्त करें-डीएम
धीरज ।
देसी शराब बनाने वाले लोगों त एवं स्थानों पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया अपर मुख्य सचिव
गया। अपर मुख्य सचिव, मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार श्री के के पाठक की अध्यक्षता में मध निषेध/ शराबबंदी की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय के सभागार में की गई है।
शुक्रवार के समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी, गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा बताया गया कि पूरे शहर में एक्साइज विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर छापेमारी की जा रही है, इस वर्ष जनवरी माह में 742 छापेमारी फरवरी में 719 मार्च में 1016 तथा 11 अप्रैल तक 317 छापेमारी की गई है, जनवरी माह में 841 फरवरी माह में 906 माह में 980 तथा 11 अप्रैल तक 355 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस विभाग द्वारा जनवरी माह जनवरी माह में 2812 फरवरी माह में 2978 मार्च में 3397 तथा अप्रैल 11 तारीख तक 826 छापेमारी की गई है तथा जनवरी माह में 885, फरवरी में 478, मार्च माह में 526 एवं 11 अप्रैल तक 206 लोगो की गिरफ्तारी हुई है। इस प्रकार कुल जनवरी 2023 से अब तक 12867 छापेमारी तथा 5177 गिरफ्तारी की गई है। अपर मुख्य सचिव ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि वैसी थाना जो शराबी तत्व की गिरफ्तारी में कमी है वैसे थानाध्यक्षों को स्पेशल रिव्यु करते हुए गिरफ्तारी के मामले में तेजी लाने का निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि एएलटीएफ की टीम बनाकर अच्छे से शराब माफिया के विरुद्ध छापेमारी करावे। देसी शराब जब्ती के समीक्षा के दौरान बताया गया कि एक्साइज विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा जनवरी माह में 7568 लीटर फरवरी माह में 8761 लीटर मार्च माह में 8450 लीटर तथा अप्रैल माह में 2201 लीटर देसी शराब की जब्ती की है। विदेशी शराब जबकि की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनवरी माह में अट्ठारह सौ 8 लीटर फरवरी माह में 2681 लीटर मार्च माह में 9570 लीटर तथा अप्रैल माह में 743 लीटर विदेशी शराब की जब्ती की गई है।अपर मुख्य सचिव ने सभी पुलिस पदाधिकारी, सहायक आयुक्त उत्पाद एवं उत्पाद स्पेक्टर गया को सख्त निर्देश दिया की हर हाल में स्पेशल अभियान चलाते हुए शराब जप्त करें। देसी शराब बनाने वाले लोगों तथा स्थानों पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है आगे कहा कि देसी शराब से संबंधित जिस स्थान से सूचना मिलती है उस स्थान पर त्वरित गति से छापेमारी करें। उन्होंने कहा कि गया जिला बॉर्डर वाला जिला है इसे देखते हुए स्प्रीट मूवमेंट पर पूरी पैनी नजर रखें। जिले में स्प्रीट की घटना कहीं ना हो इसे सुनिश्चित करावे। गया जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र के साथ-साथ अफीम की खेती शेरघाटी अनुमंडल के क्षेत्र में अवैध रूप से की जाती है जिसमें इस वर्ष लगभग 1300 एकड़ में अफीम गांजा के फसल को नष्ट किया गया है। शराब पीने वाले व्यक्ति के निशानदेही पर बड़े शराब सप्लायर की जानकारी लेते हुए उन्हें गिरफ्तार करना में कोताही न बरतें।
अपर मुख्य सचिव ने वरीय पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी को बताया कि जिले में जितने भी प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र संचालित है।उसे हर हाल में वरीय चिकित्सकों द्वारा औचक निरीक्षण करवाना सुनिश्चित करें। प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्रों में कई गड़बड़ियों की शिकायतें मिल रही है।
शराब में सम्मिलित वाहनों की जब्ती के समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया जिला पूरे बिहार में वाहनों की नीलामी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है मार्च 2023 में 2124 वाहनों की नीलामी की गई है।
अपर मुख्य सचिव ने एक्साइज विभाग एवं पुलिस विभाग को तक निर्देश दिया है कि प्रतिदिन अभियान चलाकर शराब माफिया के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। विभिन्न चौक चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से जांच करें। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए प्रभावी छापेमारी करें।
डोभी चेक पोस्ट के समीक्षा के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक 2 माह पर कार्यरत कांस्टेबल एवं चौकीदार को स्थानांतरित करते रहें किसी भी हाल में 2 महीने से ज्यादा वहां एक भी कॉन्स्टेबल कार्य ना करें यह सुनिश्चित करावे।
वरीय पुलिस अधीक्षक, जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी को निर्देश दिया कि समय-समय पर डोभी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें।