शेरघाटी में धूमधाम से मनाया गया बाबा साहेब की जयंती
चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी। प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद यादव के देखरेख में किया गया कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया गया साथ ही साथ उनके द्वारा बनाये गए संबिधान के बारे में बताया गया।
देश को चलाने के लिये बाबा साहेब द्वारा लिखा गया संविधान को बेहतर तरीके से चलाया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान राजेश यादव मुखिया, विजय कुमार, डोमन यादव,किशोरी शंभू सिंह, उमेश प्रसाद यादव, पूर्व सरपंच रामबली यादव, शिक्षक पप्पू कुमार निराला,अनिल कुमार के अलावा अधिवक्ता रामचंद्र यादव भी शामिल हुए वहीं दूसरी तरफ प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष नरेश कुमार के देखरेख में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई जयंती समारोह के दौरान हम के प्रखंड अध्यक्ष मनोज मांझी, जितेंद्र कुमार चौधरी, संजय कुमार एवं जिला परिषद प्रतिनिधि उमेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित हुए।
वही इस अवसर पर शहर के जेपी मेमोरियल स्कूल में स्कूली छात्र छात्राओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाते हुए उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया और देश में बनाए गए संविधान के बारे में जानकारी दी स्कूली छात्र छात्राओं ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के द्वारा देश को बेहतर व सुचारू तरीके से चलाने के लिए संविधान लिखा गया जो आज उसी संविधान के तहत हम लोग चल रहे हैं,
वहीं विद्यालय के संस्थापक नवीन कुमार मिश्रा भी उनकी जीवनी पर चर्चा किया विद्यालय के प्राचार्य चंदन कुमार मिश्रा, शिक्षक रोशन कुमार, दीपक कुमार, टुनटुन कुमार, शिक्षिका तलत परवीन, कहकशा अंजुम,खुशनुमा परवीन,लता कुमारी एवं स्नेहा कुमारी समेत स्कूली छात्र छात्राएं भी शामिल थी।