डुमरी प्रखंड के कड़रिया पंचायत में मनाया गया भीमराव अंबेडकर का 132 वीं जयंती

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर —–जिले के डुमरी प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में भारतीय जनता पार्टी डुमरी मंडल के द्वारा आयोजित “सेवा न्याय सप्ताह” के तहत भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का 132 वी जयंती डुमरी मंडल के मकसूदपुर कररिया पंचायत राज्य सरकार भवन में मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में एवं जिला महामंत्री धर्मेंद्र पांडे के संचालन में मनाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री सह बथनाहा विधायक इंजीनियर अनिल राम जी के द्वारा बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अनिल राम जी ने आम जनमानस को बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब छुआछूत, नारी सशक्तिकरण एवं बंचीतो को न्याय दिलाने हेतु कृत संकल्पित थे उन्होंने अपने जीवन भर देश के समृद्धि एकता एवं अखंडता के लिए कार्य किया। उनसे हमें सदैव प्रेरणा लेने की जरूरत है। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब को पिछली सरकार ने इतिहास के पन्नों में दबा कर रखा। यहां तक की भारत रत्न जैसे सम्मान 1990 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के सिफारिश पर राष्ट्रपति महोदय ने उन्हें प्रदान किया।
अब वहीं निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे जी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बाबा साहब के सपनों को साकार करने हेतु कृत संकल्पित है। नरेंद्र मोदी जी की भाजपा की सरकार सत्ता में आने के बाद बाबा साहब से जुड़े पांच स्थानों को पंचतीर्थ घोषित किया। भीम एप एवं ₹100 के सिक्के एवं ₹10 के सिक्के बाबा साहब की तस्वीर के साथ प्रथम बार चलन में लाया ऐसे अनेक कार्य बाबा साहब के प्रेरणा में किए गए। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका, सबका विकास, सबके विश्वास और सब के प्रयास से बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने हेतु कृत संकल्पित है वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य योगेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बाबा साहब को महामानव बताते हुए बाबा साहब के आदर्शो को आत्मसात करने की अपील की। सभा को जिला उपाध्यक्ष रामकृपाल शर्मा, रवि शंकर सिंह, डॉ नूतन माला महामंत्री राधा कांत गुप्ता, जिला मंत्री प्रदीप कुमार सोनू अति पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष रामाधार साह, भाजपा नेता अशोक चंद्रवंशी, शशि सुमन जी, रघुनंदन राम, रमाशंकर सिंह, राजीव सिंह, उदय शंकर सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, दिनेश गुप्ता, राजेश झा, रूपक कुमार सिंह, उज्जवल कुमार सिंह, रामाधार गिरी, सत्यम कुमार, सरवन कुमार गुप्ता, आलोक सिंह, बूथ अध्यक्ष मदन राम, पवन सिंह ने भी संबोधित किया।

 

You may have missed